इस बार उन्होंने साड़ी पीली नहीं, हरी पहनी है और जमकर हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाए हैं. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो वायरल कर रहा है.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दौरान पीली साड़ी पहने वाली अधिकारी रीना द्विवेदी को आप शायद ही भूले होंगे. ‘पीली साड़ी’ पहनकर पीडब्ल्यूडी ऑफिसर इलेक्शन बूथ पर पहुंची थीं और सुर्खियों में छा गईं. एक बार फिर से पीली साड़ी वाली महिला अधिकारी सोशल मीडिया पर छाईं हुई है. इस बार उन्होंने साड़ी पीली नहीं, हरी पहनी है और जमकर हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाए हैं. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो वायरल कर रहा है.
हरियाणवी गाने पर किया डांस
चुनाव के बाद भी रीना द्विवेदी को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ता चला गया, लोगों ने फेसबुक और टिक टॉक पर उनको फोलो करना शुरू कर दिया. चुनाव के बाद टिक टॉक पर उनके कई वीडियो वायरल हुए. रीना द्विवेदी का हरियाणवी गाने का नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
शादी समारोह का है वीडियो
सपना चौधरी के फेमस गाना ‘तेरी आख्या का काजल’ गाने पर उन्होंने ठुमके लगाए. इस वायरल वीडियो में रीना ने गहरे हरे रंग की साड़ी पहनी है और वह सपना चौधरी की ही तरह डांस स्टेप्स कर रही हैं. वीडियो पर रीना खूब तारीफ बटोर रही हैं. ये वीडियो किसी शादी समारोह में फिल्माया गया है. इस वीडियो के अब तक 38 हजार व्यूज आ चुके हैं.
पहले भी डांस वीडियो हुआ था वायरल
रीना ने इससे पहले यूट्यूब पर डांस वीडियो अपलोड किया थी, जो काफी वायरल हुआ था.