नई दिल्ली – देशव्यापी आपात हेल्पलाइन नंबर 112 से मंगलवार को 16 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश जुड़ गए. इस नंबर को डायल करने पर परेशानी में फंसे शख्स को तत्काल सहायता मिलेगी.
जिन 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में यह प्रणाली शुरू की गई है, उनमें आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, पुदुच्चेरी, लक्षद्वीप, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव तथा जम्मू एवं कश्मीर शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश और नागालैंड में हेल्पलाइन 112 की शुरुआत पहले ही हो चुकी है.