Shivratri Ki Shubhkamnaye 2023 : Happy Maha Shivratri 2023| Maha Shivratari wishes in hindi |Check shivratri images, hd Wallpaper Photos Shivratri Ki Shubhkamnaye 2023 : 18 फरवरी को महाशिवरात्रि 2023 का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में इस दिन की विशेष महत्व होता है. भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.
भोलेनाथ के श्रद्धालु व्रत रख के, पूजा कर के, दान कर के उन्हें याद करते हैं. वहीं, फाल्गुन माह मे इस दिन की मानयता और बढ़ जाती है. इस दिन लोग एक-दूसरे को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी अपने करीबों को इन मैसेज के जरिए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दें.
Mahashivratri 2023 Status in Hindi –महाशिवरात्रि पर शायरी maha shivratri status in hindi, mahashivratri attitude status in hindi, shivratri status in hindi, shivratri status, mahashivratri status in hindi – हर साल हिन्दू धर्म में महाशिवरात्रि का उतस्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । हम आपके लिए इस पोस्ट में अच्छे अच्छे Mahashivratri 2023 Status लेकर आये है ।
हम जानते है की महाशिवरात्रि के दिन सब लोग फेसबुक और वाट्सऐप पर महाशिवरात्रि के स्टेटस लगते है । इसलिए हम इंटरनेट से आपके लिए अच्छे से अच्छे Maha Shivratri Shayari, Mahashivratri 2023 Status Hindi, Shivratri Attitude Status, Mahakal Bholenath Whatsapp Status एकत्रित करके लाये है ।
Shivratri Ki Shubhkamnaye 2023 – ॐ नमः शिवाय महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Mahashivratri 2023 Status in Hindi
Mahakal Shivratri Status for Shiv Bhakt – आप स्टेटस को अपने दोस्तों / प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते है । और आप निचे दिए गए Bholenath Status Mahakal Attitude Status को कॉपी करके अपनी मित्रो के साथ शेयर कर सकते है । निचे कुछ Mahashivratri Photo भी दी गयी है जिन्हे आप डाउनलोड करके अपना स्टेटस लगा सकते है ।
बाबा की तारीफ करूँ कैसे
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना
मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं
जय महादेव – Jay Mahadev
★★★
कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब-जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
जय भोलेनाथ – Jay Bholenath
★★★
मिलती है तेरी भक्ती महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद
★★★
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
HAPPY SHIVRATRI
★★★
मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ..
★★★
भोले के लीना में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो.
★★★
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महादेव की आवाज आती है की रुक मैं अभी आता हूँ
★★★
शिव की महिमा अपरं पार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
★★★
shivratri status hindi
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
हेप्पी शिवरात्रि!
★★★
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम हैं
भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम हैं
शिव शम्भू की जिसने दिल से हैं की पूजा
शंकर भगवान ने उसका संवारा काम हैं|
★★★
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको.
जय भोले शिव शंकर बाबा की जय.
★★★
mahashivratri status hindi
विश पीने का आदि मेरा भोला है
नागों की माला और बाघों का चोला है
भूतों की बस्ती का पीछे टोला है
मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है
जय भोलेनाथ
★★★
mahashivratri status
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती
हम कहते है की शिर पर हाथ महादेव का हो
तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती
हर-हर-महादेव
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं.
★★★
यह कलयुग है यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता है
लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने है ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है
★★★
हम महादेव के दीवाने है!
तान के सीना चलते है!
ये महादेव का जंगल है!
यहाँ शेर श्रीराम के पलते है!
हर हर महादेव जय श्रीराम…
★★★
जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ
तब मेरे महादेव की अवाज आती है
रूक मैँ आता हूँ.
★★★
यह भी देखे : Shivratri Whatsapp Status Download For Facebook Instagram Reels : महाशिवरात्रि शुभकामना सन्देश