कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के तहत सभी लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है। वर्तमान समय में यह सलाह समाज के हित में जरूरी है।पवित्र रमजान को लेकर लोग अल्लाह ताला की इबादत मस्जिदों के वजाय घरों में ही करें। नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद तथा ईदगाह आने की जरूरत नहीं है।
पूरी श्रद्धा के साथ अल्लाह की इबादत अपने अपने घरों में ही करें। मस्जिदों तथा ईदगाह में भीड़ लगाने से कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ावा मिलेगा। जिस तरह से अब तक सभी लोग जुम्मे की नमाज अपने अपने घरों में अदा करते रहे हैं उसी तरह आने वाले दिनों में भी इसका अनुपालन करें।
जब कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा समाप्त हो जाएगा तो पहले की तरह इबादत करने की सभी को छुट रहेगी। इस बात का ध्यान रखना है कि चाहे जिस समुदाय का गरीब हो वह भूखा नहीं रहे। जहां तक संभव हो सके गरीबों को मदद करें। संकट की इस घड़ी में सभी का कर्तव्य बनता है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करें।
मो तैय्यब मोजाहिरी
मौलाना : मोहम्मदिया मस्जिद, अरवल सिपाह