घास में तैरने के लिए राहुल गाँधी ने लगाई छलांग

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

rahul gandhi hathras meme

उत्तर प्रदेश के हाथरस केस को लेकर कॉन्ग्रेस लगातार योगी सरकार को घेरने की कोशिश में लगी है। ऐसे में आज पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की एक वी़डियो सोशल मीडिया पर आई। इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्विटर पर ‘एक्ट लाइक पप्पू’ ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड में लोग क्या पोस्ट कर रहे हैं और राहुल गाँधी की वीडियो में क्या है, आइए जानते हैं।

दरअसल, आज राहुल गाँधी अपने काफिले के साथ हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। तभी यूपी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी नोंकझोंक भी हुई। मगर वह आगे बढ़ते रहे और पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास करती रही। इसी बीच वह थोड़ी दूर जाकर झाड़ियों में गिर गए और यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई।

इसके बाद राहुल ने बयान में कहा, “देखो, पुलिस ने कैसे मुझे धक्का दिया, मुझ पर लाठीचार्ज किया और जमीन पर गिरा दिया। मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या इस देश में सिर्फ मोदी जी ही घूम सकते हैं? क्या आम आदमी कहीं आ-जा नहीं सकता?” उन्होंने आगे कहा, “हमारी गाड़ी रोक दी गई, इसलिए हम पैदल चलने लगे।”

अब एक ओर जहाँ इस घटना में राहुल गाँधी के चोटिल होने का दावा कॉन्ग्रेस की ओर से किया जा रहा है, वहीं राहुल गाँधी का यह वीडियो देखते वक्त यह प्रतीत हो रहा है कि वह सुरक्षित जगह देखने के बाद घास के ऊपर खुद ही गिर गए थे।

इसीलिए सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो देखकर लोग राहुल गाँधी की चुटकी ले रहे हैं और तरह-तरह के मीम्स शेयर करके ये कहना चाह रहे हैं कि राहुल गाँधी को धक्का देकर नहीं गिराया गया। वह जमीन पर खुद गिर गए। अपनी इसी बात को सारे यूजर्स #ActLikePappu के अंतर्गत रख रहे हैं।

घटना की वीडियो शेयर करके लिखा जा रहा है,”यही राहुल गाँधी की प्रतिबद्धता है। हर कोई उन्हें गिरने से रोकता रहा। लेकिन बंदे ने डिसाइड कर लिया था कि गिरेगा तो गिरके ही माना।”

यूजर्स एक बच्चे की वीडियो पर राहुल का मीम बनाकर भी ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि एक झूले पर जाकर हल्के से हाथ मारता है और जब झूला वापस उसके पेट से टच होचा है तो वह खुद ही जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा है। लोगों का इस वीडियो पर कहना है कि आज राहुल गाँधी ने नोएडा एक्सप्रेस हाईवे पर यही मेलोड्रामा किया।

एक डेलीसोप की वीडियो भी आज की स्थिति के साथ जोड़ कर शेयर की जा रही है और पूछा जा रहा है ओवरएक्टिंग किसने अच्छी की। एक तरफ राहुल की वीडियोज हैं और दूसरी तरह डेली सोप का सीन, जिसमें धक्का मिलने पर लड़की पर्दा पकड़ती है और सीन ऐसे शूट होता है जैसे खुले पर्दे में उसका गला फँस गया।

https://twitter.com/TheViralMirchi/status/1311645257755291650

बता दें, अधिकांश लोग जहाँ मीम्स को लेकर राहुल की चुटकी ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग गंभीर रूप बाते भी कर रहे हैं। एक अकाउंट से लिखा गया है, “साफ़ दिख रहा है पुलिस वाला राहुल गाँधी को गिरने से बचाने की कोशिश कर रहा है, जब अचानक कोई गिरने लगता है तो बचाने वाला ये नहीं देखता की मैं क्या पकड़ रहा हूँ, लेकिन जिनकी मानसिकता ही घटिया हो उनकी सोच कोई बदल नहीं सकता।”

इस हैशटैग में राहुल गाँधी को लोग ड्रामेबाज और नेमार जूनियर से जोड़ कह रहे हैं। इसके अलावा उनके पुराने वीडियोज शेयर करके सवाल पूछ रहे हैं कि इलेक्शन में गिरने के बाद और कितना गिरोगे।

कुछ का कहना है कि राहुल गाँधी पुश और पुल के बीच फर्क करना भी नहीं जानते हैं, क्योंकि तस्वीर में साफ दिख रहा है पुलिस उन्हें खींच रही है और वह नीचे गिर रहे हैं।

राहुल गाँधी के गिरने की यह वीडियो इतनी वायरल हो रही है कि भाजपा नता गिरिराज सिंह भी बॉलीवुड का गाना शेयर करके कहते हैं, “अरे ये तो गिर पड़े।”

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.