लॉकडाउन में छत पर चल रही थी शराब खोरी, पड़ोसी ने की श‍िकायत तो कर दी हत्या, देखे CCTV वीडियो

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
2 Min Read
At the time of lockdown in Prem Nagar, Patel Nagar, Delhi, liquor was found on the terrace, a neighbor complained, then murdered, watch the video

आरोपियों ने कृष्णा साहू के बेटे सुजीत और साले लक्ष्मण पर भी चाकू से हमला किया जिससे वो घायल हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को पकड़ लिया है, बाकी 3 लोगों की तलाश की जा रही है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच दिल्ली के पटेल नगर के प्रेम नगर इलाके में 6 लड़के एक घर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे. जब एक पड़ोसी ने मकान मालिक से इसकी शिकायत की तो लड़कों ने मिलकर शिकायत करने वाले शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी और उसके 2 रिश्तेदारों को घायल कर दिया.

मध्य दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक वारदात शाम करीब पौने 5 बजे की है, जब 6 लड़के पटेल नगर के प्रेम नगर इलाके में जगदीश लाला नाम के शख्स के घर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे. इसी बीच एक पड़ोसी 40 साल के कृष्णा शाह ने इसकी शिकायत मकान मालिक से की कि आखिर कैसे ये लोग लॉकडाउन के बीच छत पर बैठकर नशा कर रहे हैं. इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ.

आरोप है कि सभी 6 लड़के लोहे की रॉड, चाकू और डंडे लेकर आ गए और घर के बाहर खड़े कृष्णा साहू के परिवार पर हमला कर दिया. जबाब में कृष्णा साहू ने भी आरोपियों की पिटाई की लेकिन इसी बीच एक लड़के ने कृष्णा साहू के चाकू मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई.

आरोपियों ने कृष्णा साहू के बेटे सुजीत और साले लक्ष्मण पर भी चाकू से हमला किया जिससे वो घायल हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को पकड़ लिया है, बाकी 3 लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस अभी इनकी उम्र की जांच कर रही है.

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *