कोरोना पर PM MODI की अपील- घबराने की जरूरत नहीं, मिलकर हराएंगे

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

pm-modi-

PM Modi’s appeal on Corona – no need to panic, we will beat together

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना को लेकर पैनिक करने की जरूरत नहीं है और हम सब मिलकर इस महामारी को हराएंगे.

pm-modi-

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना को लेकर पैनिक करने की जरूरत नहीं है और हम सब मिलकर इस महामारी को हराएंगे. प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ये बात कही. इसके साथ पीएम मोदी ने उन लोगों की भी सराहना की है, जो दिन-रात कोरोना के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन पर खड़े है. ये देश भर में लगातार ये सुनिश्चित करने में जुटे हैं, भारत के आम लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके.

बता दें कि भारत सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हर तरह के जरूरी कदम उठा रही है. केंद्र सरकार के सभी मंत्रालय इस महामारी की रोकथाम के लिए जुटे हैं. मंत्रालयों के काम के लिए पीएम मोदी ने हर मंत्रालय की सराहना की है. इससे पहले उन्होंने रेल मंत्रालय की सराहना की थी और रेल मंत्री के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे पर गर्व है. संकट के समय में हम लगातार नागरिकों की मदद कर रहे हैं.

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14378 हो गई है. इसमें से 4,291 केस तबलीगी जमात से जुड़े हैं. पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की मौत हुई है. 23 राज्यों के जमात की वजह से केस बढ़े हैं. राहत की बात यह है कि 23 राज्यों के 45 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया केस नहीं सामने नहीं आया. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी. 

अग्रवाल ने बताया, “देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 480 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 243 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 991 नए केस सामने आए हैं. अब तक कुल 1992 मरीज ठीक हुए हैं.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment