PM Kisan: लाभार्थियों की नई लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, फटाफट करें चेक, ये रहा तरीका

Khabar Satta
By
Khabar Satta
खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता
2 Min Read

नई दिल्ली। कुछ राज्यों से हाल में इस तरह की रिपोर्ट्स आई हैं कि बड़ी संख्या में ऐसे लोग पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे थे, जो इसकी अहर्ता से जुड़ी शर्तों के अंतर्गत नहीं आते हैं। इसके बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकारों ने इन लोगों के नाम इस योजना के लाभार्थियों की सूची से हटा दिया है और अब तक भेजी गई किस्तों को रिकवर कर रही है। सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की आठवीं किस्त जल्द ही लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर सकती है। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थियों में शामिल हैं, तो आपको जल्द-से-जल्द यह लिस्ट चेक करनी चाहिए।  

PM Kisan के लाभार्थियों की लिस्ट ऐसे कर सकते हैं चेक

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कीजिए।

दाहिनी ओर आपको ‘Farmers Corner’ मिलेगा।

‘Farmers Corner’ के अंतर्गत ‘Beneficiary List’ का विकल्प मिलेगा।

‘Beneficiary List’ के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।

इस पेज पर राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक को ड्रॉप डाउन लिस्ट में से चुनिए।

इसके बाद गांव चुनिए।

अब ‘Get Report’ पर क्लिक कीजिए। 

अब इस योजना के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी। 

यह लिस्ट अल्फाबेटिक ऑर्डर में होती है। 

यह लिस्ट कई पेज की होती है। इसमें नीचे से पेज बदलकर आप अपना नाम देख सकते हैं। 

इसके साथ ही एक और तरीके से इस चीज की पुष्टि कर सकते हैं कि पीएम किसान की आठवीं किस्त (PM Kisan 8th Installment) आपको मिलेगी या नहीं। 

PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘Farmers Corner’ में आपको ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन मिलेगा। 

‘Beneficiary Status’ पर क्लिक कीजिए।

आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक सेलेक्ट कीजिए।

आपने जिस विकल्प को सेलेक्ट किया है, वह नंबर डालिए और ‘Get Data’ पर क्लिक कीजिए।

यहां आपको हर इंस्टॉलमेंट से जुड़ी सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी।

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *