अमिताभ बच्चन से कम फेमस नहीं है, अमिताभ बच्चन के हमशक्ल “शशिकांत पेडवाल”- देखिये ये ख़ास तस्वीरें आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और अक्षय कुमार के बाद अब इंटरनेट पर बिग बी अमिताभ बच्चन का हशक्ल मिल गया है। इस शख्स का नाम है शशिकांत पेडवाल और वह हू-ब-हू अमिताभ बच्चन की तरह दिखते हैं।
एकदम बिग बी से मिलते हैं शशिकांत पेडवाल
शशिकांत का ड्रेसिंग स्टाइल, उनके बाल, उनकी बॉडी लैंग्वेज और फ्रेंच कट दाढ़ी सबकुछ बिग बी से मिलती हैं।
बिग बी की मिमिक्री करते हैं
शशिकांत टिक-टॉक पर काफी पॉपुलर हैं और एक स्टैंडअप कमीडियन भी हैं। वह अकसर बिग बी की मिमिक्री करने में भी माहिर हैं।
बिग बी से मिल चुके हैं शशिकांत
बिग बी की तरह दिखने वाले शशिकांत को देखकर आप सोच रहे होंगे कि क्या वह कभी अमिताभ से मिले हैं। आपको बता दें कि वह अमिताभ बच्चन से मिल चुके हैं। उन्हें देखकर बिग बी मे उनके काम की तारीफ भी की थी।
बिग बी के सबसे बड़े फैन!
शशिकांत को देखकर एक बार को कोई भी कन्फ्यूज हो जाए। बता दें कि शशिकांत न सिर्फ अमिताभ बच्चन की तरह दिखते हैं बल्कि खुद को उनका सबसे बड़ा फैन भी बताते हैं।