वकील ने जज को दिया कोरोना हो जाने का श्राप, जज ने कहा…

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

colkata heigh court
colkata heigh court

कोलकाता। कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इसी बीच, कोलकाता में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जज ने उनके खिलाफ फैसला सुना दिया तो बिजय अधिकारी नामक एक वकील ने न्यायाधीश दीपंकर दत्ता को कोरोना होने का श्राप दे दिया। उन्होंने कहा- भगवान करे आपको कोरोना हो जाए। अब कोर्ट ने वकील के खिलाफ मानहानि का केस चलाने का आदेश दिया है। कोर्ट का आरोप है कि वकील ने ऐसा करके न्यायालय का अपमान किया है। कलकत्ता हाईकोर्ट में 17 मार्च से सिर्फ महत्पपूर्ण मामलों पर सुनवाई हो रही है। 27 से हाईकोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अहम मामलों पर सुनवाई की जा रही है।

कोरोना पनपा रहे 2100 लोग मरकज से निकाले गए, देश में जमातियों की तलाश जारी(Opens in a new browser tab)

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इसी बीच, कोलकाता में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जज ने उनके खिलाफ फैसला सुना दिया तो बिजय अधिकारी नामक एक वकील ने न्यायाधीश दीपंकर दत्ता को कोरोना होने का श्राप दे दिया। उन्होंने कहा- भगवान करे आपको कोरोना हो जाए। अब कोर्ट ने वकील के खिलाफ मानहानि का केस चलाने का आदेश दिया है। कोर्ट का आरोप है कि वकील ने ऐसा करके न्यायालय का अपमान किया है। कलकत्ता हाईकोर्ट में 17 मार्च से सिर्फ महत्पपूर्ण मामलों पर सुनवाई हो रही है। 27 से हाईकोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अहम मामलों पर सुनवाई की जा रही है।

जज ने नोटिस में लिखा कि न तो मुझे अपने भविष्य की चिंता है और न ही कोरोना का डर। कोर्ट की गरिमा मेरे लिए सर्वोपरि है। आपने उस गरिमा का हनन किया है। इसलिए आप आपराधिक अवमानना के प्रथम दृष्टया आरोपित हैं। जस्टिस दत्ता ने यह भी निर्देश दिया कि इस मामले की सुनवाई एक उपयुक्त डिवीजन बेंच में होनी चाहिए, जो गर्मी की छुट्टी के बाद अदालत को फिर से खुलने पर आपराधिक अवमानना मामलों को सुनने का अधिकार रखती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनवाई के दौरान जज आदेश लिखवाने लगे तो यह देखकर वकील को लगा कि अब उसे बोलने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसी बात पर वह अपना आपा खो बैठा। उसने पहले टेबल को धक्का दिया और फिर चिल्लाने लगा। इस दौरान कई बार जज ने वकील को रोकने की कोशिश की। कई बार जज ने समझाया कि आप पर अवमानना की कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन, वकील नहीं माने और हंगामा करते रहे। 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment