Home » देश » कंगना रनोट ने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांज पर फिर साधा निशाना, देशभक्ति को लेकर पूछा धधकता सवाल

कंगना रनोट ने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांज पर फिर साधा निशाना, देशभक्ति को लेकर पूछा धधकता सवाल

By Khabar Satta

Published on:

Follow Us
kangna ranaut

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Shubham-Telecom-Seoni-Advt
Shubham Telecom Seoni Madhya Pradesh

नई दिल्लीl कंगना रनोट ने एक बार से प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांज पर निशाना साधा हैl उन्होंने पूछा है कि क्यों कोई प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ के नियत पर प्रश्न नहीं उठा रहा है और क्यों किसान आंदोलन पर अपनी बात रखने के लिए उन्हें ही निशाना बनाया जा रहा हैl कंगना रनोट ने किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया हैl

कंगना ने मांग की है कि उन्हें यह बताया जाए कि हर बार उन्हें अपनी देशभक्ति क्यों जतानी पड़ती हैl जबकि प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांज जैसे कलाकारों से कभी भी उनकी नियत के बारे में नहीं पूछा जाताl शनिवार को इंस्टाग्राम पर कंगना रनोट ने एक वीडियो शेयर किया हैl

इसमें कंगना कह रही है, ‘मैंने सभी को बताया है कि मैं किसान आंदोलन पर सच बोलूंगी जैसे कि शाहीन बाग आंदोलन के समय कहा थाl इसके लिए मुझे लगातार भावनात्मक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गयाl इसके अलावा दुष्कर्म की धमकियां दी गई हैl इस देश में क्या प्रश्न पूछना मेरा अधिकार नहीं हैl जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया हैl तब किसी भी प्रकार का संदेह नहीं रह जाताl यह साबित हो गया है कि यह पूरा आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और इसमें आतंकवादी भी भाग ले रहे हैंl’

कंगना रनोट ने आगे कहा, ‘मैं पंजाब में रही हूंl मैं जानती हूं कि 99.9% पंजाबी खलिस्तान नहीं चाहतेl वह इस देश को नहीं बांटना चाहतेl वह भारत के हैंl अरुणाचल प्रदेश से महाराष्ट्र, दिल्ली सब कुछ उनका हैl उन्हें छोटी सी जगह नहीं चाहिएl सभी देशभक्त हैl मुझे उन आतंकवादियों से कोई शिकायत नहीं है, जो इस देश को तोड़ना चाहते हैंl मैं उनकी भावनाएं समझ सकती हूं लेकिन यह समझदार लोग किस तरह आतंकवादियों को उनकी भावनाओं से खेलने दे सकते हैंl शाहीन बाग की दादी को नागरिकता कानून के बारे में कुछ नहीं पता थाl पंजाब की दादी मुझे गालियां दे रही थी और अपनी जमीन सरकार से बचाने की कोशिश कर रही थीl’

कंगना आगे कहती है, ‘इस देश में क्या हो रहा हैl दोस्तों हम अपने आपको आतंकवादियों और विदेशी ताकतों के आगे इतना कमजोर क्यों कर रहे हैंl मुझे आप लोगों से शिकायत हैl मुझे अपनी नियत के बारे में प्रतिदिन बात करनी पड़ती हैl एक देशभक्त को कई सारी चीजों पर स्पष्टीकरण देना पड़ता है लेकिन दिलजीत दोसांज और प्रियंका चोपड़ा से कोई उनकी नियत के बारे में नहीं पूछता कि उनकी रणनीति क्या हैl जबकि मैं देश के पक्ष में बात करती हूं, तो मुझ पर राजनीति करने का आरोप लगता हैl उनसे उनकी नीति के बारे में क्यों कोई नहीं पूछताl जय हिंदl’

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook