IPL SATTA: घर पर चल रही थी सट्टा किंग बनने की तैयारी, भनक लगते ही पहुंची पुलिस; 3 सट्टेबाज रंगेहाथ गिरफ्तार

Dpboss Satta Matta Matka Result, Satta King, Makes Crorepati From IPL: IPL SATTA: घर पर चल रही थी सट्टा किंग बनने की तैयारी, भनक लगते ही पहुंची पुलिस; 3 सट्टेबाज रंगेहाथ गिरफ्तार

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
2 Min Read
Dpboss Satta Matta Matka Result, Satta King, Makes Crorepati From IPL: IPL SATTA: घर पर चल रही थी सट्टा किंग बनने की तैयारी, भनक लगते ही पहुंची पुलिस; 3 सट्टेबाज रंगेहाथ गिरफ्तार

IPL SATTA 2023: फर्रुखाबादः सिर्फ शहर ही नहीं देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे आइपीएल में सट्टे का online और Offline धंधा सांतवे आसमान पर रहता है। फर्रुखाबाद में स्थानीय पुलिस को भनक लगते ही पुलिस ने मकान में छापेमार कारवाही की. इस कार्यवाही में सफलता भी मिली.

सट्टा बुक करते हुए अनेकों युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस की दबिश के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन मिले। पुलिस का दावा है कि पांच युवक भागने में सफल हो गए।

कोतवाली पुलिस ने मुहल्ला राजीव गांधी नगर में रहने वाले ओम गुप्ता नामक व्यक्ति के घर पर चाप मारा। पुलिस ने देखा वहां पर आइपीएल सट्टा बुक (Online IPL Satta Book) किया जा रहा था.

समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने ओम गुप्ता (Om Gupta) के अलावा लालगेट निवासी निशांत यादव (Nishant Yadav), मुहल्ला नवाब न्यामत खां (Nyamat Khan) पश्चिम निवासी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) को गिरफ्तार कर लिया.

इस कार्यवाही में पुलिस को मौके से 500 रुपये, 4 मोबाइल फोन और एक स्कूटी मिली जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

पुलिस से बातचीत में पता चला कि मुहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी गिन्नी उर्फ गौरव शर्मा (Ginni Sharma/ Gourav Sharma), लल्ला सैनी (Lalla Saini), पटेल पार्क के पीछे के निवासी मृदुल पांडेय (Mradul Pandey), अमित गुप्ता (Amit Gupta) व राजू यादव (Raju Yadav) मौके से भाग गए. जिनकी तलाश की जा रही है।

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *