सैनिकों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन,रेलवे को इस वजह से करनी पड़ी ये व्यवस्था

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

2600 special trains to run in next 10 days, 36 lakh passengers will be able to travel: Ministry of Railways

नई दिल्ली: पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण ट्रेनों की आवाजाही बंद है. इस बीच सेना संवेदनशील उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर तैनात सैनिकों को भेजने के लिए स्पेशल मिलिट्री ट्रेन चला रही है. इन ट्रेनों में उन सैनिकों को अपनी ड्यूटी पर भेजा जाएगा जो ट्रेनिंग पर थे या दूसरी जगहों पर तैनात थे. दो स्पेशल मिलिट्री ट्रेनें दक्षिण भारत से जम्मू और गुवाहाटी के लिए चलेंगी. 

पहली ट्रेन बेंगलुरु से बेलगाम, सिकंदराबाद और अंबाला होती हुई 17 अप्रैल को जम्मू पहुंचेगी. वहीं दूसरी ट्रेन बेंगलुरु से सिकंदराबाद, गोपालपुर, हावड़ा होते हुए 18 अप्रैल को गुवाहाटी पहुंचेगी.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इससे बेंगलुरु, बेलगाम, सिकंदराबाद और गोपालपुर में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स पर भीड़ कम होगी. इन सभी जगहों पर नियमित रूप से सैनिकों की ट्रेनिंग होती रहती है, लेकिन लॉकडाउन हो जाने से जिनकी ट्रेनिंग पूरी हो गई है वो भी इंस्टीट्यूट्स में फंस गए हैं. 

इसके अलावा पाकिस्तान और चीन से लगती सीमा पर गर्मियों में सैनिकों की नए सिरे से तैनाती के लिए भी नए सैनिकों की जरूरत है. इन ट्रेनों में केवल उन सैनिकों को जगह मिलेगी जिन्हें उत्तरी और पूर्वी सीमा पर तैनाती के लिए आदेश मिल चुके हैं. साथ ही इन सभी सैनिकों को अपनी क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद ही यात्रा का मौका मिलेगा. सेना, रेलवे के साथ मिलकर आने वाले हफ्तों में कुछ और मिलिट्री स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment