Fake TRP रैकेट: रिपब्लिक मीडिया नहीं FIR में इंडिया टुडे का नाम! मुंबई पुलिस कमिश्नर का झूठ बेनकाब- अर्नब गोस्वामी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

arnab goswami

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क पर मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का झूठ बेनकाब हो गया है। बता दें, FIR की कॉपी को रिपब्लिक मीडिया ने एक्सेस किया है। 

बता दें, रिपब्लिक टीवी ने हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर नितिन देवकर द्वारा दायर FIR को एक्सेस किया है। ये कंपनी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के बार-ओ-मीटर को स्थापित करने और उसके संचालन के लिए जिम्मेदार है। मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार, विशाल भंडारी- हंसा रिसर्च ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड के रिलेशनशिप मैनेजर ने खुलासा किया है कि इंडिया टुडे और अन्य चैनलों ने उन्हें घरों में पैनल लगाने के लिए पैसे की पेशकश की। इसके अलावा, उन्होंने खुलासा किया कि विनय नामक व्यक्ति ने भंडारी से नवंबर 2019 में 5 घरों का रुख करने के लिए कहा और उन्हें 2 घंटे रोजाना इंडिया टुडे देखने को कहा।

वहीं रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए एक बयान जारी किया है। कमिश्नर परमबीर सिंह के झूठे आरोपों के बाद, अर्नब गोस्वामी ने घोषणा की है कि रिपब्लिक टीवी कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करेगी। अर्नब ने स्पष्ट किया कि BARC ने एक भी शिकायत में रिपब्लिक टीवी का उल्लेख नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि ये आरोप इसलिए लगाए गए हैं क्योंकि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कमिश्नर परमबीर सिंह से सवाल पूछे। उन्होंने कहा है कि ‘सुशांत सिंह राजपूत और पालघर केस में देश को हमने सच दिखाया है। बदले की ऐसी कार्रवाई से रिपब्लिक टीवी का एक-एक सदस्य सच्चाई के पीछे और मजबूती से खड़ा होगा।’ 

रिपब्लिक टीवी का बयान

”मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने रिपब्लिक टीवी के खिलाफ झूठे आरोप लगाए, क्योंकि हमने उन पर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सवाल उठाए. रिपब्लिक टीवी मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएगा. BARC ने ऐसी एक भी रिपोर्ट नहीं दी है, जिसमें रिपब्लिक टीवी का नाम हो. देश की जनता सच जानती है.  सुशांत सिंह राजपूत केस में परमबीर सिंह की जांच संदेह के घेरे में है इसलिए वो बौखलाए हुए हैं क्योंकि रिपब्लिक टीवी ने सुशांत सिंह राजपूत और पालघर केस में देश को सच दिखाया. बदले की ऐसी कार्रवाई से रिपब्लिक टीवी का एक-एक सदस्य सच्चाई के पीछे और मजबूती से खड़ा होगा. परमबीर सिंह का पूरी तरह से पर्दाफाश हो गया क्योंकि बार्क ने अपनी किसी शिकायत में रिपब्लिक टीवी का नाम नहीं लिया है. परमबीर सिंह को आधिकारिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और कोर्ट में कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए”

Web Title : Fake TRP racket: India Today named in FIR not republican media! Expose the lies of Mumbai Police Commissioner- Arnab Goswami

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.