Drugs Case में फंसी टैलेंट कंपनी से सलमान खान का नाता! वकील ने दिया बयान

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
2 Min Read

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में ड्रग्‍स का एंगल फिल्मी हस्तियों को घेरता जा रहा है. इसमें कई फिल्मी अदाकाराओं का नाम सामने आने लगा है. इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण समेत, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहा है. अब सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी जुड़ता दिख रहा है. दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ड्रग्स विवाद में फंसी क्वान टैलेंट कंपनी में सलमान खान (Salman Khan) की कंपनी का भी शेयर है.

लीगल टीम का बयान
इन खबरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचने लगा है. इन खबरों पर लगाम लगाते हुए सलमान खान की लीगल टीम ने बयान जारी किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘मीडिया का एक हिस्‍सा गलत तरीके से रिपोर्ट कर रहा है कि हमारे क्लाइंट सलमान खान की KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड में बहुमत हिस्सेदारी है. यह स्पष्ट किया जाता है कि सलमान खान की कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, KWAN या इसके किसी समूह में कोई हिस्सेदारी नहीं है. यह अनुरोध किया जाता है कि मीडिया हमारे क्लाइंट के बारे में झूठी खबरें प्रकाशित करने से परहेज करे.’

सलमान खान (Salman Khan) का नाम सामने आने पर दबंग 3 के डायरेक्टर निखिल द्विवेदी ने एक्टर का बचाव करते हुए लिखा है, ‘यह खबर पूरी तरह से झूठी, मनगढंत और गलत है. सलमान खान या उनकी किसी भी सहयोगी कंपनी की हिस्सेदारी क्वान में नहीं है. ये एक ऐसी जानकारी है जो आज के माहौल में आसानी से जुटाई जा सकती है. दुखद, शर्मनाक.’

nikhil dwivedi

बताते चलें कि इस टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी क्वान के साथ जया साहा और दिशा सालियान भी जुड़ी रही थीं. इसी कंपनी के साथ दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी जुड़ी थीं.

Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.