मुंबई | एंटरटेनमेंट- बॉलीवुड डेस्क | डग्स चैट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम ड्रग्स चैट (Drugs Chat) में सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक NCB जल्द ही दीपिका (Deepika Padukone) को समन भेज सकती है। ड्रग्स चैट मामले में दीपिका से पूछताछ कर सकती है। बता दें, इससे पहले NCB ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।
वहीं सोमवार को जांच एजेंसी ने जया साहा से काफी लंबी पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्हें मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले रिपब्लिक मीडिया ने एक व्हाट्सएप चैट एक्सेस किया है। रिपब्लिक की SIT के मुताबिक बॉलीवुड के दो बड़े नाम जया साहा के साथ इस व्हाट्सएप चैट ग्रुप का हिस्सा थे। ये ‘दोनों’ बॉलीवुड की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं।
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने दो बड़ी अभिनेत्रियों- ‘D’ और ‘K’ के व्हाट्सएप चैट को एक्सेस किया है, जो दोनों जया साहा के साथ व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा थे और जाहिर तौर पर इसका इस्तेमाल ड्रग्स के ‘लेनदेन’ के लिए होता था। ‘D’ बॉलीवुड में पॉपुलर एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं जबकि ‘K’ 90 के दशक में अपना करियर शुरू किया था और साल 2000 में लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर उभरीं।
एक्सेस किए गए चैट अक्टूबर 2017 के हैं जिसमें ‘D’, “K” से “Maal” के बारे में पूछ रही हैं। जिसका ‘K’ ने जवाब दिया कि उसके पास यह है, लेकिन घर पर है। आगे ‘K’ ने कहा कि वह ‘अमित’ से यह पूछ सकती है, अगर वो चाहती हैं तो, ‘D’ ने ये भी स्पष्ट किया कि उसे “हैश” की जरूरत है न कि “weed” की।
जया साहा ‘D’, ‘K’ के बीच क्या हुई बात?
28 अक्टूबर, 2017 को हुई बातचीत का पूरा विवरण पढ़ें:
At 10:03 AM, (+91-992——-) ‘D’ ने लिखा: K…तुम्हारे पास ‘माल’ है?
At 10:05 AM, (+91-961——-) ‘K’ ने लिखा: है, लेकिन घर में है…मैं बांद्रा में हूं
At 10:05, K ने लिखा: कहो तो अमित से बोल सकती हूं
At 10:07, D ने लिखा: हां, प्लीज़
At 10:08, K ने लिखा: अमित के पास है, वो ला रहा है।
At 10:12, D ने लिखा: ‘हैश’ है ना?
At 10:12, D ने लिखा: ‘वीड’ नहीं चाहिए
At 10:14, K ने लिखा: कितने बजे तक COCO आ रही हो?
At 10:15: D ने लिखा : 11:30 से 12 के बीच
At 10:15: D ने लिखा: शैल वहां कब तक रहेगी ?
K ने लिखा: मुझे लगता है 11:30 तक, उसे 12 बजे तक कहीं और पहुंचना है