गुजरात (अंकित तिवारी)// गुजरात बेटी बचाओ जन आंदोलन का रॅली आज 22 जून 2019 सुबह पालनपुर से निकाली गयी इसका आयोजन अहमद भाई हाडा एवं गुजरात बेटी बचाओ जन आन्दोलन के (मार्गदर्शक)
मुख्य अथिति आशुतोष के शर्मा और उनकी टीम द्वारा किया गया
बॉलीवुड के सेहंसा अमिताभ बच्चन इस मुहिम में पूरा सहयोग कर रहे है और श्री डॉ गणेश राख सर पुने से (जिन्हें अमिताभ जी सुपर हीरो कहते है ) एवं उनके सहयोगी श्री डॉ प्रमोद लोहार नासिक उपस्थित में Signature Campaign हुआ !
सभी क्षेत्र के लोग इस में शामिल हुए जब तक बेटी बेटा जन्म दर एक जैसा नहीं होता तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा ऐसा डॉ. गणेश जी ने संबोधित किया