Home » देश » कोरोना ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1.15 लाख नए मामले

कोरोना ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1.15 लाख नए मामले

By Khabar Satta

Published on:

Follow Us
covid_19cases

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के  1,15,736 नए मामले सामने आए और 630 संक्रमितों की मौत हो गई। यह आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई है। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,28,01,785 हो गया और अब तक महामारी के कारण मरने वालों का आंकड़ा 1,66,177 पर पहुंच गया है। मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,43,473 है।

इसके अनुसार बीते 24 घंटों में संक्रमण से स्वस्थ हो अस्पताल से कुल 59,856 लोग डिस्चार्ज गए। वहीं 16 जनवरी से शुरू किए गए कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में मंगलवार  तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,14,39,598 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,08,329 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

देश के सर्वाधिक संक्रमित राज्य महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 10,226 नए मामले सामने आए और 58 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। अबतक यहां कुल 10,340 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि दुनिया भर में अब तक कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 13 करोड़ 22 लाख के पार चला गया है और मरने वालों की संख्या 28 लाख 70 हजार से अधिक है। यह आंकड़ा जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा बुधवार सुबह जारी की गई।

देश में किस तरह कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार गया इसपर एक नजर डालते हैं। 7 अगस्त 2019 को देश में जहां संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार चला गया था वहीं 23 अगस्त को 30 लाख से अधिक हो गया। इसी साल के सितंबर माह में 5 तारीख को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख से अधिक संक्रमण के मामले हो गए थे।  20 नवंबर तक संक्रमितों की कुल संख्या 90 लाख से भी अधिक हो गई और 19 दिसंबर को ये आंकड़े 1 करोड़ के पार चले गए।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook