CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2021: यहाँ चेक करें exam schedule from May 4 to June 10 परीक्षा ऑफ़लाइन लिखित मोड में आयोजित की जाएगी और पेपर में 33 प्रतिशत आंतरिक पसंद के प्रश्न होंगे। CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2021: यहाँ चेक करें exam schedule from May 4 to June 10
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की datesheet जारी की आज वर्गों 10 और 12 परीक्षाओं । परीक्षा 4 मई से 10 जून तक आयोजित होने वाली है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से डेटशीट जारी की और छात्रों से परीक्षा की कामना की। डेटशीट अब cbse.nic.in पर उपलब्ध है ।
परीक्षा ऑफ़लाइन लिखित मोड (Offline Mode) में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam) में 33 प्रतिशत आंतरिक पसंद के प्रश्न होंगे। परीक्षा के सिलेबस (Exam Syllabus) में भी 30 फीसदी की कमी की गई है। स्कूल 1 मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेंगे।
CBSE Class 10th, 12th Exam Dateheet 2021 हिंदी में लाइव अपडेट
परीक्षा COVID-19 महामारी प्रोटोकॉल के बाद आयोजित की जाएगी , एक फेस मास्क पहनना, हाथ के सैनिटाइजर ले जाना एक आवश्यक होगा और सामाजिक गड़बड़ी को बनाए रखा जाएगा।
CBSE Class 10, 12 Exam Date Sheet 2021 Live Updates: 12 वीं क्लास की डेटशीट जारी
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2021
CBSE Board Class 10, 12 Date Sheet 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 02 फरवरी 2021 को कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट (CBSE Board Class 10, 12 Date Sheet 2021) जारी कर दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्विटर पर डेटशीट जारी करने के साथ ही सभी छात्रों को बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। केन्द्रीय मंत्री ने लिका, “डियर स्टूडेंट्स, कृपया आश्वस्त रहें कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है कि ये परीक्षा आपके लिए सुचारू रूप से चले, आपको शुभकामनाएं ।” छात्र अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर भी बोर्ड एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड (CBSE Board Class 10, 12 Date Sheet Download) कर सकते हैं।
परीक्षाएं 4 मई से 10 जून (Exam 04 May to 10 June) तक होनी हैं। परीक्षा ऑफलाइन लिखित मोड (Written Exam) में आयोजित की जाएगी और पेपर में 33 फीसदी इंटरनल च्वॉइस के सवाल होंगे। परीक्षा का सिलेबस (Syllabus Of Exam) भी 30 फीसदी कर दिया गया है। निशंक ने कहा कि स्कूल 1 मार्च से प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेंगे। अगर कोरोना के कारण स्कूल नहीं खुल पाते हैं तो वह प्रक्टिकल परीक्षाएं बाद में आयोजित कर पाएंगे।
परीक्षा COVID-19 महामारी संबंधी प्रोटोकॉल के बाद आयोजित की जाएगी, एग्जाम में फेस मास्क पहनना जरूरी होगा इसके अलावा सेनेटाइजर भी जरूरी होगा। एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना अनिवार्य है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 31 दिसंबर को इस बात की जानकारी दी थी।