Bageshwar Dham: शंकराचार्य ने जो कहा वो हमने दोहराया “साईं बाबा फ़क़ीर है भगवान् नहीं”- विवाद के बीच धीरेंद्र शास्त्री ने किया खेद व्यक्त

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri

Dhirendra Krishna Shastri Comment on Sai Baba: बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) सिर्फ देश ही नहीं दुनिया में अत्यधिक लोकप्रिय है. सनातन का प्रचार हो या भटके हुए लोगों की सनातन धर्म में घरवापसी लगातार ही बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) नेक कार्य में जुटे रहते है.

बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) अक्सर विवादों में भी आते रहते है कभी कोई कैसे भी आरोप लगाकर उन्हें कटघरे में खड़ा करने के प्रयास में लगा रहता है.

बीते दिनों बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) ने साईं बाबा को लेकर एक बयान दिया था जिसे विवादित बयान बताकर खूब मुद्दा बनाया गया और खूब बवाल भी मचा.

बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) ने उनसे पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कह दिया था कि सांई बाबा संत तो हो सकते हैं लेकिन उन्हें भगवान नहीं कहा जा सकता.

बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) के इस बयान के तुरंत बाद से ही देश में खलबली मच गई, हालाँकि अब उन्होंने अपने ऑफिसियल अकाउंट से एक पोस्ट जारी कर इस मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट करते हुए खेद व्यक्त किया.

बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) ने जारी पोस्ट में कहा “मेरा हमेशा संतों के प्रति और महापुरुषों के प्रति सम्मान है, जो हमेशा रहेगा. मैंने कोई एक कहावत बोली जो हम अपने संदर्भ में बोल रहे थे कि अगर हम छतरी पीछे लगाकर कहें कि हम शंकराचार्य हैं तो ये कैसे हो सकता है?’

‘दिल की गहराइयों से दुख है और खेद’ – धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) ने कहा, ‘हमारे शंकराचार्य (Shankarachary) ने जो कहा वो हमने दोहराया कि साईं बाबा संत-फ़क़ीर हो सकते हैं और उनमें लोगों की निजी आस्था है. अगर कोई व्यक्ति किसी संत गुरु को भगवान मानता है, तो वह उसकी निजी आस्था है. हमारा इसमें कोई विरोध नहीं. हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेंस पहुंची हो, तो उसका हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है.’

साईं भक्तों की भावनाएं आहत

गौरतलब है कि 2 दिन पहले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हमारे धर्म में शंकराचार्य का सबसे बड़ा स्थान है. उन्होंने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है. वहीं, बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar) के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) ने बयान देते हुए कहा था कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता. उनकी इस बात से साईं बाबा के भक्तों की भावनाएं आहत हुईं और उनसे माफी मांगने की बात कही गई.

यहां पढ़ें: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर FIR की मांग: शास्त्री ने साईं बाबा पर उठाए सवाल, कहा- वो भगवान नहीं; गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर FIR की मांग: शास्त्री ने साईं बाबा पर उठाए सवाल, कहा- वो भगवान नहीं; गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment