Friday, April 19, 2024
HomeदेशAssam Elections BJP Candidate First List: BJP की 70 उम्मीदवारों की पहली...

Assam Elections BJP Candidate First List: BJP की 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सीएम समेत इन चेहरों को मिला टिकट

बीजेपी ने असम विधान सभा चुनाव (Assam Assembly Elections 2021) के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी राज्य में 126 में से 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी सीटें उसने सहयोगी दलों के लिए छोड़ दी हैं.

नई दिल्ली: भाजपा (BJP) ने असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Elections 2021) के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची (Assam Elections BJP Candidate First List) जारी कर दी है. बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर पार्टी महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने कहा कि राज्य में उसका AGP और UPPL के साथ गठबंधन रहेगा. 

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की पिछले गुरुवार को बैठक हुई थी. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) , गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और चुनाव समिति के दूसरे सदस्य मौजूद थे.

अरुण सिंह (Arun Singh) ने बताया कि माजुली सीट से सीएम सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) चुनाव लड़ेंगे. असम में भाजपा (BJP) के कद्दावर मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को Jalukbari सीट से टिकट दिया गया है. 

पचार खुशी से रंजीत दास (Ranjeet Das) को टिकट दिया गया है. बरसोला से गणेश लिंबु, सोतिया से पदमा हजारिका, खुंताई से मृणाल सैकिया, मरियानी से रमणी तांती, महामारा से जुगेन मोहन और लखीमपुर से मानव डेका को चुनाव मैदान में उतारा गया है. 

इसी तरह ढकुवाखाना से नाब कुमार डोले, धेमाजी से रनोस पेगु, जाने सीट से भुवन पेगु, रतबारी से विजय मिलाकर, करीमगंज उत्तर से मानस दास, सोनाइ से अमीनुल हक़ लश्कर और लखीपुर से कौशिक राय को टिकट दिया गया है. नलबाड़ी से जयंता बरुआ को टिकट दिया गया है. 

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News