Home » देश » Alia Bhatt Kanyadan Ad: आलिया भट्ट के खिलाफ केस दर्ज, हिंदू भावनाओं को आहत किया आहत

Alia Bhatt Kanyadan Ad: आलिया भट्ट के खिलाफ केस दर्ज, हिंदू भावनाओं को आहत किया आहत

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, September 30, 2021 12:23 PM

alia-bhatt
Google News
Follow Us

मुंबई-आलिया भट्ट काफी दिनों से कन्यादान एड के बाद से ही विवादों में चल रही हैं, कुछ दिनों पहले अलिया भट्ट ने ‘कन्यादान’ को लेकर किए गए एक ब्राइडल वियर ब्रांड का एक एड किया था जिसे लेकर उनका विरोध हो ही रहा था.
 

और अब इस एड पर एक शख्स ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के खिलाफ मुंबई के सांताक्रूज थाने में शिकायत दर्ज कराई है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता एक ब्राइडल वियर ब्रांड के विज्ञापन के खिलाफ है, उन्हें और उनके जैसे अनेको ऐसे लोग है जिन्हें लगता है कि आलिया भट्टने हिंदू भावनाओं को आहत किया है और कन्यादान को प्रतिगामी तरीके से दिखाया है.
 

जानिए क्या है अलिया भट्ट की कन्यादान एड का मामला? 

अलिया भट्ट की ब्राइडल एड में दिखाया गया है कि, आलिया भट्ट दुल्हन के रूप में सजी हैं और शादी के मंडप पर बैठी हैं और वो अपनी मायके की यादें ताजा करते हुए इमोशनल हो रही हैं, इसके साथ उन्होंने मां-बाप और अपनी परवरिश के बारे में बात करते हुए आलिया ‘कन्यादान’ की परंपरा पर सवाल उठाया जो लोगों को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है।
 

कुछ ब्रांड्स ऐसे हैं जिन्होंने हिंदू धर्म के खिलाफ धर्म युद्ध छेड़ दिया है

इस एड के सामने आते ही सोशल मीडिया पर विवाद आग पकड़ने लगा। लोगो ने कहा कि बाकी धर्मो में कई ऐसी कुरीतियां हैं जिनके खिलाफ जागरूकता नहीं फैलाई जाती, लेकिन कुछ ब्रांड्स ऐसे हैं जिन्होंने सिर्फ हिंदू धर्म के खिलाफ जैसे धर्म युद्ध छेड़कर रख दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment