UP में 1 दिन में बिकी 225 करोड़ की शराब तो कर्नाटक को 45 करोड़ का राजस्व

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

up 225 cror sharab news

लखनऊ: लॉकडाउन के तीसरे फेस में खुली शराब की दुकानों में बेतहासा बिक्री को देखकर उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग का अनुमान है कि पहले ही दिन पूरे प्रदेश में लोगों ने लाइन में लगकर करीब 225 करोड़ की शराब खरीदी है, जो एक रिकार्ड भी है। प्रदेश के दर्जनों जिलों में 5 से 6 करोड़ के बीच शराब बिकी। 

up 225 cror sharab news

दरअसल, 40 दिनों से शराब के लिए तरस रहे शौकीनों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। सब्जी, दूध व फल लेने निकले लोग सब कुछ छोड़कर शराब की दुकानों के बाहर लाइन में लगे दिखे। नतीजा यह हुआ कि अंग्रेजी शराब की बिक्री में करीब पांच गुना इजाफा हुआ। सामान्य दिनों में 1.25 से 1.50 करोड़ तक होने वाली अंग्रेजी शराब की बिक्री 6.3 करोड़ तक हुई। हालांकि, देसी व बीयर की बिक्री  1.6  करोड़ रुपए की हुई। 

राजधानी लखनऊ में बिकीं 6 करोड़ से ज्यादा की शराब 
राजधानी लखनऊ के लोगों ने एक दिन में कुल 6.3 करोड़ रुपए की शराब  खरीदी। करीब 4.7 करोड़ की अंग्रेजी  और 1.6 करोड़ की देसी व बीयर की बिक्री हुई। कुल 2.78 लाख लीटर शराब की एक दिन में रिकॉर्ड बिक्री हुई। बता दें कि वर्ष 2015 में 6.8 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई थी। अगर शाम को बारिश और तूफान न आया होता तो 2015 का रिकॉर्ड भी टूट जाता। शराब एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्या ने बताया कि बारिश की वजह से शराब बिकने का रिकॉर्ड टूटने से बाल-बाल बच गया।

आम दिनों में दो करोड़ से ज्यादा की नहीं होती थी बिक्री: जिला आबकारी अधिकारी 
जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह ने बताया कि राजधानी लखनऊ में सोमवार को करीब साढ़े 6 करोड़ की शराब बिकी। आम दिनों में यह बिक्री दो करोड़ से ज्यादा की नहीं होती। यह तब है जब इसमें बार व होटल शामिल नहीं हैं।

तीन-चार दिन में ही खत्म हो जाएगा पुराना स्टॉक 
सोमवार को राजधानी की 887 दुकानों में से 805 दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहीं। हॉटस्पॉट इलाक में पडऩे वाले 60 दुकानें बंद रहीं। शराब एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया कि पहली बार एक दिन में इतनी बिक्री हुई है। पहले दिन ही कई दुकानों में स्टॉक ख़त्म हो गया। अब गोदामों से स्टॉक लाना होगा। उम्मीद है तीन से चार दिन में ही पुराना स्टॉक खत्म हो जाएगा।

दिल्ली में दूसरे दिन भी लगी लाइन

गौरतलब है कि शटर खुल भी नहीं पाई और सुबह 6 बजे से ही दुकानों के बाहर आज फिर से कतारें लग गईं. फिर से लोगों की बेसब्री सड़कों पर उमड़ पड़ी. लंबे अरसे बाद देश में शराब दुकानें खुलने कल पहला दिन था. कल रिकॉर्डतोड़ खरीदारी की गई, लेकिन आज दूसरे दिन भी जाम के लिए जोश कम न हुआ.

केजरीवाल सरकार ने महंगी की शराब

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शराब करीब-करीब दोगुनी महंगी कर दी है. कल देर रात इस बारे में आदेश जारी किया गया. दिल्ली सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाई है. दिल्ली में एमआरपी से भी 70 फीसदी ज्यादा शराब महंगी हो गई है यानि अगर एक बोतल की कीमत 1000 है तो अब 1700 की मिलेगी.

एमपी में भी खुल गईं शराब की दुकानें

उधर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी कमाई और कोरोना के खतरे के बीच दिनभर की उहापोह के बाद आखिरकार कमाई को नकार नहीं सकी. मध्यप्रदेश में भी आज से शराब दुकानें खोल दी गईं. रेड (केवल ग्रामीण), ऑरेंज और ग्रीन जोन की शराब दुकानें खोली गई हैं. सिर्फ इंदौर, भोपाल और उज्जैन में शराब की दुकानें नहीं खुली हैं.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment