सरकारी दफ्तरों में 20 अप्रैल से होगा कामकाज, कर्मचारी को इन बातों का ध्यान रखना होगा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Government offices will be functioning from April 20, the employee will have to take care of these things

20 अप्रैल से यानी कल से जिन मंत्रालयों विभागों और सरकारी दफ्तरों में कामकाज शुरू होगा. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की है.

नई दिल्ली: 20 अप्रैल से यानी कल से जिन मंत्रालयों विभागों और सरकारी दफ्तरों में कामकाज शुरू होगा. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ऑफिस मेमोरेंडम या सीधे शब्दों में कहें तो विस्तृत गाइडलाइन जारी की है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के 16 अप्रैल के पत्र का हवाला देते हुए (जिसमें 20 अप्रैल से मंत्रालयों और विभागों में कामकाज शुरू करने की बात कही गई है) कहा है कि कल से जो काम काज शुरू हो रहा है उसको लेकर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को ऑफिस में कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है.

– दफ्तर में आने वाले कर्मचारी, अधिकारी मास्क पहनकर या चेहरा  कवर कर कर ही दफ्तर आएं.

– काम करने वाली जगह पर यह सुनिश्चित करें कि वह जगह साफ-सुथरी हो. प्रॉपर तरीके से सैनिटाइज की गई हो खासतौर से जिस सतह को टच करना है या सतह के ऊपर काम करना है, वह  प्रॉपर तरीके से सैनिटाइज हुई हो.

– दफ्तर में खांसते, छींकते वक्त अपने चेहरे को रूमाल या टिशू पेपर से कवर करके रखें.

– ऑफिस में पर्सनल हाइजीन और फिजिकल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखें.

– गाइडलाइन के मुताबिक, जिस दफ्तर में काम शुरू होने जा रहा है, वहां डिसइंफेंक्शन प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन होना चाहिए.

– लगातार समय समय पर दफ्तर में हाथों को साफ करते रहे और हाथों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.

– दफ्तर में सेक्शन या रूम के अंदर सीटिंग अरेंजमेंट इस तरह से होना चाहिए जिसमें प्रॉपर डिस्टेंस मेंटेन हो.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment