डेस्क।टीवी के जाने माने एक्टर अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) इन दिनों टीवी शो मोलक्की में वीरेन्द्र प्रताब सिंह का रोल निभा रहे हैं। इस शो दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। लेकिन एक्टर को लेकर एक खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay) अस्पताल में एडमिट हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमर के घुटने की सर्जरी हुई है।
इस बार में खुद एक्टरने बताया है कि- ‘एक्चुअली चलते-चलते मेरा पैर ट्विस्ट हो गया था तो लेगामेंट टेअर हो गया था और घुटने में भी प्रॉब्लम था। मेरे लेकिन मैं ध्यान नहीं दे पाया क्योंकि लॉकडाउन था और गोवा में मोलक्की का शूट भी शुरू हो गया था तो इतने दिनों से सर्जरी अटकी थी।
फाइनली मैंने अपनी सर्जरी करवाई और अभी मैं अस्पताल में ही हूं। मेर सर्जरी ठीक से हो गई है और मैं भी ठीक हूं।’ अमर जल्द ही ‘मोलक्की’ में वापसी करने वाले हैं। उनकी सर्जरी की वजह से उनके किरदार पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि कहानी में भी यही दिखाया जा रहा है कि वीरेंद्र प्रताप सिंह के पैर में चोट लगी हुई है। बता दें कि इस शो में अमर के किरदार को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें कि अमर बहुत जल्द फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के अपोजिट अमर का रोल है। इस बारे में अमर ने कहा, ‘फिल्म में मैं तब्बू के अपोजिट कुंवर प्ले कर रहा हूं। कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी भी साथ में है।