TMKOC: जेठालाल नहीं ‘टप्पू’ है ‘बबीता जी’ का असली दीवाना, रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे को कर रहे डेट

Ranjana Pandey
2 Min Read

पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हर हर किरदार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुआ है। हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बना ली है। शो में जेठालाल (Jethalal), बबीता जी (Babita Ji) को मन ही मन पसंद करता है और बबीता जी की एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रियल लाइफ में टप्पू (Tappu) बबीता जी को पसंद करता है।


ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बबीता जी का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और टप्पू का किरदार निभा रहे राज (Raj Anadkat) दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे है। दोनों की लव स्टोरी पुरानी है, लेकिन अभी तक किसी को इसकी भनक नहीं हो पाई थी। कई बार मुनमुन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी फोटोज पर राज ऐसे कमेंट करते हैं जिससे पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे के बेहद क्लोज दोस्त हैं।


वेबसाइट के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर एक सदस्य जानता है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। इतना ही नहीं दोनों के परिवार को भी इसकी जानकारी है। खबरों की मानें तो दोनों अपने रिश्ते की काफी रिस्पेक्ट करते हैं। कोई दोनों को उनके रिश्ते को लेकर चिढ़ाता नहीं है।

आपको बता दे, राज और मुनमुन दत्ता के बीच 9 साल का उम्र का फासाला है। मुनमुन दत्ता राज के 9 साल बड़ी हैं। वैसे इन खबरों पर अभी तक मुनमुन या राज में से किसी का रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन फैंस अब दोनों के रिलेशन की सच्चाई जानना चाहते है।

आपको बता दें कि मुनमुन इस में तबसे हैं जब ये 13 साल पहले शुरू हुआ था। उस वक्त टप्पू का किरदार भव्य गांधी निभाते थे। हालांकि 2017 में भव्य के शो छोड़ने के बाद राज ने टप्पू का किरदार निभाना शुरू किया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *