तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल देखने वाले दर्शक भी नहीं जानते होंगे यह 10 अनसुने किस्से आज हम बताएंगे आपको इस सीरियल से जुड़े दिलचस्प तथ्य, आइए शुरू करते हैं 2008 में शुरू हुए इस सीरियल के बारे में फैक्ट्स-
जेठा लाल से उम्र में छोटे हैं बापूजी-
सीरियल में जेठालाल के पिता का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट असल जिंदगी में उनसे 6 साल छोटे हैं. दिलीप जोशी यानी जेठालाल 1968 में पैदा हुए जबकि अमित भट्ट 1974 में पैदा हुए थे.
पोपटलाल है तीन बच्चों के पिता
सीरियल में पत्रकार पोपटलाल की शादी का सवाल हमेशा ही सीरियल में सवाल बना रहता है. लेकिन असल जिंदगी में वह तीन बच्चों के पिता हैं. श्याम पाठक ने साल 2003 में रेशमी पाठक से शादी रचाई थी जो कि उनके साथ एनएसडी NSD में ही पढ़ती थी
दया और सुंदर है भाई बहन-
टीवी सीरियल में भाई बहन का किरदार निभाने वाले दया और सुंदर लाल असल जिंदगी में भी भाई बहन हैं. शो की शुरुआत से ही दिशा वकानी और मयूर वकानी भाई बहन का किरदार निभा रहे हैं. हालांकि, इस साल 2017 में दिशा वकानी ने इस सीरियल को क्वाइट कर दिया था और अभी तक इस में वापसी नहीं की है.
असल जिंदगी में इंजीनियर हैं भिड़े
इस सीरियल में एक सख्त टीचर और सेक्रेटरी का रोल निभाने वाले मंदार चंदवाडकर यानी भिड़े असल जिंदगी में एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं. और वह इंजीनियरिंग के तौर पर दुबई में 3 साल जॉब भी कर चुके हैं.
लोगों की पसंद की वज़ह से काम किया बाघा ने-
सीरियल में बाघा का किरदार निभाने वाले तन्मय वेकारिया को घनश्याम नायक के छुट्टी पर जाने के दौरान काम दिया गया था लेकिन इनका काम लोगों को बेहद पसंद आया और लोगों की डिमांड पर ही इन शो में रखा गया क्योंकि मेकर्स का इनको लेकर कोई प्लान नहीं था
टप्पू और गोगी का रिश्ता-
इस शो में टप्पू का किरदार भव्य गांधी निभाते हैं और गोगी का किरदार समय शाह के द्वारा निभाया गया है. यह दोनों असल जिंदगी में ममेरे भाई हैं. हालांकि, इस साल 2017 में भव्य गांधी ने इस शो को अलविदा कह दिया था और अब सीरियल में टप्पू का किरदार राज अनादकट के द्वारा किया जाता है.बता दे, टप्पू बाल कलाकारों में सबसे ज्यादा फीस लेते हैं.
अगर बापूजी बन जाते दिलीप जोशी-
सीरियल की शुरुआत में दिलीप जोशी को बापूजी का किरदार देने की बात चल रही थी लेकिन दिलीप जोशी ने इनकी इसके लिए मना कर दिया और बाद में इन्हें जेठालाल का मुख्य किरदार मिला,
सीरियल ने बनाया है गिनीज रिकॉर्ड-
तारक मेहता शो ने साल 2020 में 3000 एपिसोड पूरे किए थे यह टेलीविजन दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला सिटकॉम टीवी शो है. साल 2008 में शुरू हुए इस सीरियल की पूरी कहानी जेठालाल यानी दिलीप जोशी के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है.
कभी 50 रुपये कमाते थे दिलीप जोशी-
दिलीप ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह थिएटर में बतौर बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे उस दौरान उन्हें 50 रुपये मिलते थे उस समय इनकी उम्र काफी कम हुआ करती थी