Home » मनोरंजन » झलक दिखला जा’ में दिखेंगी निया शर्मा समेत ये हस्तियां

झलक दिखला जा’ में दिखेंगी निया शर्मा समेत ये हस्तियां

By: Ranjana Pandey

On: Tuesday, August 9, 2022 4:01 PM

Google News
Follow Us

लोकप्रिय डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का दसवां सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी।अब कलर्स टीवी ने आधिकारिक रूप से कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम घोषित कर दिए हैं। चैनल ने शो के प्रोमो के साथ इन चेहरों को उजागर किया।आइए, आपको बताते हैं चैनल ने अब तक किन सिलेब्रिटीज के नामों की आधिकारिक घोषणा की है।

निया शर्मा

‘झलक’ में हिस्सा लेने वाली हस्तियों में पहला नाम निया शर्मा का है। निया टीवी पर अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी हैं। टीवी शो ‘नागिन’ से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली।रिएलिटी शो की बात करें तो वह ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा 2020 में वह ‘खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया’ की विजेता भी नहीं।अब ‘झलक दिखला जा’ में निया का डांस अवतार भी देखने को मिलेगा।

शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे ‘बिग बॉस 11’ की विजेता रह चुकी हैं। ‘बिग बॉस’ में शिल्पा का अलग फैनबेस बना था। अब ‘झलक’ के साथ उनकी कलर्स टीवी पर वापसी हो रही है।शिल्पा कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाबी का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुई थीं। उन्होंने यह शो बीच में ही छोड़ दिया था। शो के प्रोड्यूसर्स से उनका विवाद भी चर्चा में रहा था।अब डांस शो में उन्हें देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प होगा।

धीरज धूपर

धीरज धूपर ने टीवी धारावाहिक ‘कुंडली भाग्य’ में मुख्य किरदार करण लूथरा की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाई। हाल ही में शो में शक्ति अरोड़ा ने उन्हें रिप्लेस किया था।चर्चा थी कि धीरज ने पिता बनने के कारण यह शो छोड़ा था। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि वह नए तरह के प्रोजेक्ट्स की तैयारी कर रहे हैं।अब यह साफ हो गया है कि अभिनेता इस चर्चित डांस शो में दिखाई देंगे।

पारस कलनावत

पारस कलनावत लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका निभा रहे थे। हाल ही में वह शो से बाहर हुए थे। शो से अचानक बाहर होने से उनके प्रशंसक निराश थे।उन प्रशंसकों के लिए अब खुशी का मौका है। ‘झलक’ में पारस के शामिल होने की खबर से उनके फैन्स काफी खुश हैं।पारस का प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा, ‘आ रहे हैं पारस कलनावत अपने डांस की झलक से करने आपको दीवाने।’

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment