Spider Man No Way Home का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Ranjana Pandey
1 Min Read

स्पाइडर मैन: नो वे होम’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। जिसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। स्पाइडर मैन के रूप में टॉम हॉलैंड तीसरी बार सोलो एडवेंचर वाली फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में डॉक्टर स्ट्रेंज बने बेनेडिक्ट कम्बरबैच की भी अहम भूमिका है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि पीटर पार्कर यानी स्पाइडर मैन नए मिशन पर निकलता है जिसकी मदद डॉक्टर स्ट्रेंज करते हैं।

- Advertisement -

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ में टॉम हॉलैंड, जेंडाया, जोन फेवर्यू, जैकब बैटलोन और मरीसा टोमई की मुख्य भूमिका है। इसका निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है। इसे क्रिस मैक्केना और एरिक सोमर्स ने लिखा है। फिल्म को केविन और फीज एमी पास्कल ने प्रोड्यूस किया है।

कब होगी रिलीज
ट्रेलर को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *