कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में प्रीता का लीड रोल प्ले करने वालीं श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) 16 नवंबर को विवाह बंधन में बंध गईं। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड राहुल शर्मा के संग शादी की हैं। बता दें कि श्रद्धा आर्या के पति इंडियन नेवी में हैं। शादी से पहले श्रद्धा ने अपने पति के बारें में कोई भी जानकारी नहीं दी थीं, हालांकि अब शादी के मंपड पर अपने पति की गाल खिंचती हुई देखी गईं।
सोशल मीडिया पर श्रद्धा आर्या की शादी की कई सारी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दुल्हन के लिबास में वो बेहद प्यारी लग रही हैं।
श्रद्धा आर्या ने अपनी शादी के लिए लाल रंग के लहंगा चुना, जिसके ब्लाउज के आस्तीन पर सुंदर लाल मोती लगे हुए हैं। लहंगे पर सुनहरे रंग की कढ़ाई की गई है। अपने ब्राइडल लुक को उन्होंने स्टेटमेंट ज्वैलरी पहन कर पूरा किया है। वाकई में अपने ब्राइडल लुक में वह प्यारी लग रही हैं। इंस्टाग्राम पर श्रद्धा की कुछ वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें वेडिंग वेन्यू में शानदार एंट्री करते हुए देखा जा सकता है।
स्टेज पर की पति संग मस्ती
एक वीडियो में श्रद्धा कार में बैठती हुई मुस्कुराती नजर रहा ही हैं। दूसरे वीडियो में वह स्टेज पर अपने पति का हाथ थामें लोगों को तरफ देख रही हैं। इसके अलावा शादी से एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह स्टेज पर अपने पति का गाल खिंचती हुई देखी जा सकती हैं।
दिल्ली में हुई शादी
बता दें कि श्रद्धा आर्या की शादी दिल्ली में हुई है। जहां उनके सभी करीबी दोस्त और फैमिली के लोग शामिल हुए। रिपोर्ट की मानें तो ये शादी काफी शानदार शादी रही है। शादी से पहले आर्या की मेंहदी -हल्दी और संगीत के कार्यक्रमों की फोटो सोशल मीडिया पर देखी गईं, जिसमें वह खूबसूरत दिखी थीं।