टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ फेम ऐक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने यूट्यूब लाइव-सेशन में ‘शादी के बाद उन्हें (दीपिका) नौकरानी बना दिया गया है’ कहने वालों को जवाब दिया है।
दीपिका ने कहा, “शर्म करो तुम लोग…मुझे गर्व है…मैं अपने घर का हर काम करती हूं…मेरा गृहिणी बनने का सपना था…आप लोगों के नज़रिए में आपकी (गृहिणी) मां भी नौकरानी हैं?”