बिग बॉस-15 में जल्द नजर आएंगे ये रिश्ता क्या कहलता है से बाहर हो रहे मोहसिन-शिवांगी, मेकर ने ऑफर किए 4 करोड़ रुपये

Ranjana Pandey
2 Min Read

मुंबई। अब बिग बॉस-15 (Big Boss-15) में जल्द नजर आ सकते हैं मोहसिन-शिवांगी (Mohsin-Shivangi) जो ये रिश्ता क्या कहलता (what is this relationship called) तो से बाहर हो रहे हैं। खबर है कि मेकर ने इसके लिए इन्हें 4 करोड़ रुपये आॅफर किये हैं। सलमान खान होस्ट बिग बॉस-15 (Big Boss-15) में कौन-कौन सेलिब्रिटी (celebrity) आने वाले हैं। इसे जानने की एक्साइटमेंट आजकल हर फैंस को होने लगी है। टीवी की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को बिग बॉस-15 के लिए अप्रोच किया गया है।
मोहसिन और शिवांगी दोनो बेस्ट फ्रेंउ हैं। उनकी जोड़ी तगड़ी है। इनके पापुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स इन्हें लेने हमेशा इच्छुक रहते हैं। खबर है कि मोहसिन-शिवांगी को बिग बॉस-15 का हिस्सा बनाने के लिए मेकर्स ने 4 करोड़ आॅफर किया है।

अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है क्योंकि फिलहाल मोहसिन और शिवांगी को ये रिश्ता क्या कहलाता है का शूट कंप्लीट करना है।
मोहसिन और शिवांगी का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्रैक खत्म होने की खबरें हैं। दोनों कई सालों से इस शो का हिस्सा बने हुए हैं। साल 2016 में उन्होंने इस शो को ज्वॉइन किया था। उनकी दमदार केमिस्ट्री के लोग दीवाने हैं। मेकर्स ने उनके किरदारों के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए हैं। ऐसे में मेकर्स अब नई कास्ट के साथ नई कहानी लेकर आना चाहते हैं।

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *