श्वेता तिवारी की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है। उन्होंने एक संस्कारी बहु से लेकर बिग बॉस की विजेता बन और अब खतरों के खिलाडी शो में स्टंट परफॉर्म करके , हमेशा ही अपने चाहने वालो को चौंकाया है। शो अब अपने फिनाले एपिसोड में पहुंच गया है और श्वेता ने की न्यूज़ हेल्पलाइन से बात शो को लेकर और बहुत कुछ।
शो में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा,”शो में हमारी जर्नी बहुत ही जल्दी ख़त्म हो गयी। वह कहते है जिस सफर को आप ज्यादा एन्जॉय करते हो वह जल्दी खत्म हो जाता है। पर मैं बहुत खुश हूँ हम हमेशा अच्छी trp के साथ आगे बढ़े और अब फाइनल्स तक पहुंच गए है। “
शो में वह किसको विजेता देखती है, इसपर उन्होंने कहा,”खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 को हमेशा दिव्यांका त्रिपाठी के नाम से जाना जाएगा। वह इस सीजन की असली हीरो है। लेकिन मुझे लगता है अर्जुन यह शो जीतेगा। “
इस शो के दौरान, ऑडियंस ने सभी कंटेस्टेंट के बीच काफी अच्छा रिश्ता बनते हुए देखा। उस बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में रिश्ते बनाना बहुत मुश्किल है। जो बनते भी है ,वह बहुत खोखले होते है। हमारा सबके एक ग्रुप है और हम अभी टच में रहते है। लेकिन इस इंडस्ट्री में सब काम में बहुत बिजी हो जाते है। मैं आशा करती हूँ अगर हम सब मिल ना पाए लेकिन टच में हमेशा रहे। “
श्वेता को बिग बॉस सीजन 15 में सीनियर के रूप में घर में देखे जाने की चर्चा चल रही है ,इसपर उन्होंने कहा, “जो बात मुझे नहीं पता होती है वह बाहर पहले पता होती है। मुझे नहीं लगता मैं घर के अंदर जाने वाली हूँ। ”