Home » मनोरंजन » हिट मशीन व भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव का गाना ‘हमार जिला’ रिलीज

हिट मशीन व भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव का गाना ‘हमार जिला’ रिलीज

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
khesari lal yadav
Hit Machine व Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav का Hamar Jila SOng Release

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

हिट मशीन व भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव का नया धमाकेदार गाना “हमार जिला” रिलीज होने के साथ ही सोशलमीडिया पर वायरल हो गया।

यह गाना सोमवार को ही आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे लाखों लोगों ने अब तक देख चुके हैं। इस गाना के रिलीज होने के अवसर पर पटना में खेसारीलाल यादव ने कहा कि मैं अपने काम को सर्वोपरि मानता हूँ, जो भोजपुरी समाज के दर्शकों के लिए मनोरंजन का काम करती है।

मैं दिन रात एक कर अपने फिल्म और गानों की मेकिंग में खुद को झोंक देता हूं। यही वजह है कि आज मैं एक बार फिर से आपने श्रोताओं के सामने एक नए धमाकेदार गाने के साथ खड़ा हूँ।

खेसारी लाल यादव ने कहा कि मेरा गाना “हमार जिला” आज आदिशक्ति फिल्म्स से रिलीज हुआ है। मैंने इस चैनल के लिए ढेर सारे गाने गाये हैं, जहां दर्शकों ने मेरे गाने को तो खूब पसंद किया ही। साथ ही इस चैनल को भी नई ऊंचाईओं पर लेकर गए।

Video | Khesari Lal Yadav | हमार जिला | Neha Raj | Ft. Komal Singh | Bhojpuri Hit Song

उन्होंने इस चैनल के ऑनर के समक्ष कहा कि इस चैनल से उनका गहरा नाता है। तभी इस चैनल के लिए जब भी कोई काम करता हूँ, तो लगता है कि यह अपने लोगों के लिए किया। खेसारी ने गाने के बारे में कहा कि यह एक बेहतरीन गाना है। सब लोग इस गाने को सुने और प्यार दें। आगे भी ऐसे एक से बढ़कर एक गाने लेकर आऊँगा।

एक गाना और मेरा आने वाला है, जिसे हमने रात में रिकार्ड किया है और रात में ही शूट किया है। वो गाना भी जल्द ही रिलीज होगा। मैं यहां बस यह कहना चाह रहा हूँ कि सफलता को कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। मैं मेहनत करता हूँ तो चीजें अच्छी बनती है। इसलिए सभी से से कहूंगा कि आप भी मेहनत से अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook