नई दिल्ली। पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ काम किया था। इसी बीच अब सबा अपने एक सोशल मीडिया पोसट की वजह से चर्चा में आ गई हैं। सबा ने कमर की शादी टूट गई है। सबा ने अपने मंगेतर अजीम खान से दूर होने का फैसला कर लिया है। अजीम से अलग होने का फैसला खुद सबा ने सोसल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। इस पोस्ट के सामने आमने आते ही सबा के फैंस काफी हैरान हैं।
सबा कमर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजीम खान से अलग होने की बात फैंस के साथ शेयर की है। सबा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हैलो दोस्तों, मेरे पास आप सभी कि लिए बहुत जरूरी सूचना है। बहुत सारे निजी कारणों की चलते मैंने अजीम खान के साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला किया है। हम दोनों अब शादी नहीं कर रहे हैं। उम्मीद करते हूं कि हमेशा की तरह ही आप मेरे इस फैसले को भी सपोर्ट करेंगे।’
वहीं सबा कमर आगे लिखती हैं, ‘मेरा ये मानना है कि कभी भी कड़वी सच्चाई पता चलने में देरी नहीं होती है। मैं हमेशा से एक जरूरी चीज क्लियर करना चाहती थी कि मैं कभी भी अजीम खान से नहीं मिली। हम केवल फोन पर ही जुड़े थे। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त है। पर मैं जानती हूं कि ये वक्त भी गुजर जाएगा। इंशाअल्लाह, आप सभी को ढेर सारा प्यार।’
सबा के इस पोस्ट पर अजीम खान का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सबा के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘उसने अपनी स्टोरी में मेरा पक्ष नहीं लिखा और हां मेरी गलती है। हां मेरी गलती है।’
आपको बता दें कि सबा कमर पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं। वह एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सबा आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं।