नई दिल्ली: यूट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) के ऊपर दुखों को पहाड़ टूटा है. भुवन (Bhuvan Bam) ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक बेहद ही दुखद घटना शेयर की है जिसे जानने के बाद (Bhuvan Bam) के फैंस काफी हताश है
Bhuvan Bam ने खोया अपने माता-पिता को
भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने अपने माता-पिता (Mother – Father) दोनों को खो दिया. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से भुवन बाम (Bhuvan Bam) के पेरेंट्स की मृत्यु हो गई है. भुवन (Bhuvan Bam) ने Instagram पर पोस्ट से जानकारी दी है. भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने पेरेंट्स को खोने का दुख व्यक्त करते हुए दिल दहला देने वाला नोट लिखा है.
Bhuvan Bam ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
वन बाम (Bhuvan Bam) ने आज इंस्टाग्राम पर बताया कि उनके माता और पिता की कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से मृत्यु हो गई है. भुवन (Bhuvan Bam) ने लिखा, ‘मेरी आई मेरे पास नहीं है, मेरे बाबा मेरे पास नहीं हैं, अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा, मन नहीं कर रहा, क्या मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए सबकुछ किया? मुझे अब इन सवालों के साथ जीना होगा. मैं उन्हें दोबारा देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. मैं दुआ करता हूं कि वो दिन जल्दी आए.’
Bhuvan Bam को पिछले साल हुआ था कोरोना
भुवन बाम (Bhuvan Bam) बीते साल November में कोरोना संक्रमित (Corona Virus Infected) पाए गए थे. जानकारी के लिए आपको बता दें कि भुवन बाम (Bhuvan Bam) मशहूर यूट्यूबर हैं. उन्हें बीबी की वाइन्स के नाम से जाना जाता है. भुवन छोटे- छोटे कॉमेडी वीडियो बनाकर लोगों को एंटरटेन करते हैं.