हाल ही में बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधी अंकिता का शादी के बाद पहला जन्मदिन ससुराल में मना। आधी रात ससुराल में धूमधाम से अंकिता का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। इस सेलिब्रेशन के कुछ वीडियो अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस के साथ साझा की है।
इसमें अंकिता नाइट सूट में केक काटती नजर आ रही हैं। एक केक में मिसेज जैन लिखा भी नजर आ रहा है। पति विक्की जैन और बाकी लोग हैप्पी बर्थडे गाते नजर आ रहे हैं। ससुराल से मिड नाइट में मिले इस सरप्राइज से अंकिता बेहद खुश नजर आईं। अंकिता के बर्थडे सेलिब्रेशन के ये वीडियोज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
19 दिसंबर, 1984 को जन्मीं अंकिता लोखंडे ने 2007 में जी टीवी के टैलेंट शो ‘इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज’ की कंटेस्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी ।
2009 में वह जी टीवी के ही मशहूर धारावाहिक पवित्र रिश्ता में लीड रोल में नजर आईं। इस धारावाहिक में अर्चना के किरदार में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया और वह घर घर में मशहूर हो गईं।
इसके बाद अंकिता फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी और बाघी 3 में भी नजर आईं। हाल ही में अंकिता शादी के बंधन में बंधी है।
बिजनेसमैन विक्की जैन को लगभग तीन साल डेट करने के बाद अंकिता ने इसी साल 14 दिसंबर को विक्की जैन से शादी की है। अंकिता टेलीविजन जगत की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत फिल्मी दुनिया तक का सफर तय किया है ।