Khatron Ke Khiladi 11 का धमाकेदार प्रोमो हुआ रिलीज

Ranjana Pandey
2 Min Read

डेस्क।इन दिनों रिएलिटी शोज का दौर है, केबीसी 13 और बिग बॉस 15 के बाद एक और रिएलिटी शो को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। हम बात कर रहे हैं स्टंट रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के आने वाली सीजन 11 की। इसमें नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स का नाम तो पहले ही सामने आ चुका है, जिसकी वजह से दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

वहीं, हाल ही में इस शो का धमाकेदार प्रोमो रिलीज हो गया है। इस प्रोमो में रोहित शेट्टी खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो में रोहित शेट्टी बताते नजर आ रहे हैं कि आने वाला सीजन किस कदर खतरों से भरा होने वाला है।


खतरों के खिलाड़ी आने वाले सीजन यानी KKK11 का प्रोमो रोहित शेट्टी ने अपने सोशल एकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं- ‘ये कोई आम बैटल ग्राउंड नहीं है। यहां ना कोई बहाना, ना कोई रहम और ना कोई सरेंडर।

यहां कदम-कदम पर बढ़ेगा डर और डेयर के वॉरियर्स देगें उसे कड़ी टक्कर। ये है डर और डेयर का बैटल ग्राउंड… वेलकम टू केपटाउन’। इस प्रोमो में रोहत के साथ चील और चीता भी नजर आ रहा है। यहां देखें KKK11 का ये प्रोमो-


इस प्रोमो को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा- ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 11… डर वर्सेस डेयर’। वहीं इस पोस्ट पर कई लोग कमेंट करते हुए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इस बार देखें KKK11 में कंटेस्टेंट के तौर पर राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, दिव्यांका त्रिपाठी आस्था गिल, सौरभ राज जैन, महक चहल, अनुष्का सेन, श्नेता तिवारी, सना मकबुल, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद नजर आएंगे।

Also read- https://khabarsatta.com/india/gst-council-meeting-no-tax-on-black-fungus-medicine-gst-on-vaccine-remains-intact/

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *