Home » व्यापार » Bank Account में बैलेंस नहीं, फिर भी मिल जाएंगे 10 हजार रुपए, ये है स्कीम की डिटेल

Bank Account में बैलेंस नहीं, फिर भी मिल जाएंगे 10 हजार रुपए, ये है स्कीम की डिटेल

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के सात साल पूरे हो चुके हैं। 40 करोड़ से ज्यादा जन-धन अकाउंट खोले जा चुके हैं। योजना में बीमा समेत कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। ओवरड्राफ्ट लिमिट के साथ जन-धन अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिल जाएगी। एक तरह से छोटी अवधि के लोन की तरह है। पहले ये रकम 5 हजार रुपए थी। इस अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल है। (Bank Account)वहीं, इस अकाउंट के संतोषजनक संचालन के 6 महीने बाद ही ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं, बिना शर्तों के 2 हजार रुपए तक की ओवरड्राफ्ट मिलती है।
3 साल में तीन गुना बढ़े खाताधारक
(Bank Account)प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) अकाउंट की संख्या मार्च 2015 में 14.72 करोड़ से तीन गुना बढ़कर 18 अगस्त तक 43 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इनमें 55 फीसदी जन-धन खाताधारक महिलाएं हैं। वहीं, करीब 67 फीसदी जन-धन खाते ग्रामीण और अर्द्ध-शहरी इलाकों में हैं। कुल 43.04 करोड़ पीएमजेडीवाई खातों में से, 36.86 करोड़ खाते (86 फीसदी) चालू हैं। पीएमजेडीवाई खाताधारकों को रुपे कार्ड भी दिए जाते हैं। अब तक जारी किए गए रुपे कार्ड की कुल संख्या: 31.23 करोड़ है।
लॉकडाउन के दौरान खातों में कुल 30,945 करोड़ हुए थे जमा
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोविड लॉकडाउन के दौरान महिला पीएमजेडीवाई खाताधारकों के खातों में कुल 30,945 करोड़ रुपये जमा किए गए। लगभग 5.1 करोड़ पीएमजेडीवाई खाताधारक विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) प्राप्त करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook