यूट्यूबर पुनीत कौर ने राज कुंद्रा पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं – ‘हॉटशॉट्स’ ऐप के लिए मुझसे भी किया था संपर्क, भगवान करें अब जेल में सड़े

Ranjana Pandey
4 Min Read

यूट्यूबर पुनीत कौर (Puneet Kaur) ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। पुनीत कौर का आरोप है कि राज कुंद्रा ने मोबाइल ऐप हॉटशॉट्स से जुड़ने के लिए मुझसे संपर्क किया था। पुनीत कौर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में अपने फैंस से सवाल पूछते हुए लिखती हैं, ”दोस्तों, आपको हमारा वेरीफाईड डीएम वीडियो याद है क्या? जहां उसने (राज कुंद्रा) ‘हॉटशॉट्स’ ऐप पर मुझे काम करने का ऑफर दिया था! मैं तो मर ही गई (राज पर खुलासा देखकर)”।

पुनीत कौर यहीं नहीं रुकती और अपने नेक्स्ट इंस्टा स्टोरी में हैरानी जताते हुए लिखती हैं, ‘ये आदमी सच में लोगों को फांस रहा था, लोगों को काम का लालच दे रहा था। जब इसने मुझे डीएम भेजा था तो पहले मुझे लगा कि ये एक स्पैम है! हे भगवान ये आदमी जेल में ही सड़े।’ इसके अलावा पुनीत ने राज कुंद्रा केस से संबंधित कई न्यूज की स्क्रीनशॉट्स इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
पहले इन मॉडल्स ने लगाया था आरोप

अश्लील फिल्में बनाने के रैकेट में राज कुंद्रा का नाम पहली बार सामने नहीं आया है। इससे पहले मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे और एक अन्य मॉडल सागरिका शोना भी राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। राज कुंद्रा का नाम पहली बार इस रैकेट से नाम तब जुड़ा, जब मॉडल सागरिका ने इस रैकेट को लेकर खुलकर बात की थी।

सागरिका का आरोप था कि राज कुंद्रा द्वारा ही यह रैकेट चलाया जाता है। सागरिका ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि उनके पास एक वेबसीरीज का ऑफर आया था, जो कि उन्हें राज कुंद्रा की तरफ से मिला था। सागरिका का आरोप था कि राज कुंद्रा की कंपनी द्वारा उनसे न्यूड ऑडिशन की मांग की गई थी, जिसके लिए उन्होंने इनकार कर दिया था।
वहीं, पूनम पांडे की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने राज कुंद्रा और उनकी कंपनी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। पूनम पांडे का आरोप था कि राज कुंद्रा की कंपनी की तरफ से उन्हें कई बार धमकियां मिलीं। उन्हें रेप, जान से मारने और एसिड फेंकने तक की धमकियां मिलती थीं। अब राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद भी पूनम पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की थी।

23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजे गए कुंद्रा

बता दें कि अश्लील फिल्में बनाने के आरोपों के बाद राज कुंद्रा सहित अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राज कुंद्रा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 23 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने दावा किया कि ब्रिटेन में रहने वाले प्रदीप बख्शी और राज कुंद्रा कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय पोर्नोग्राफी रैकेट के मास्टरमाइंड थे। राज कुंद्रा, वियान इंडस्ट्रीज के मालिक हैं, जिसे वह और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) संयुक्त रूप से चलाते हैं। वहीं, प्रदीप बख्शी, जो राज की बहन के पति हैं, वह लंदन स्थित केनरिन लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *