बॉलीवुड फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ यशराज के बैनर टेल बहुत जल्द ही दर्शकों के सामने रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के प्रोमोज और गाने दर्शको के बीच काफी धमाल मचा रहे हैं, जिस कारण ये माना जा रहा है कि बंटी और बबली 2 एक सफल फिल्म साबित होगी। यह फिल्म यशराज बैनर की सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली की दूसरी कड़ी है, जिसमें अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या रॉय भी साथ में नजर आयी थीं।
बॉलीवुड की फिल्म बंटी और बबली की धमाकेदार सफलता के बावजूद भी इस फिल्म के दूसरे भाग में यशराज बैनर ने अभिषेक बच्चन की जगह सैफ अली खान को चुना है, इसलिए बहुत लोग हैरान है और कोई भी ये नहीं समझ पा रहा है कि आखिरकार क्यों अभिषेक बच्चन ने बंटी और बबली 2 को करने से मना कर दिया ?
अगर आप भी इसका वजह नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि एक्टर अभिषेक बच्चन और निर्माता आदित्य चोपड़ा के बीच फिल्म धूम 3 की शूटिंग के दौरान कुछ खटपट हो गया, जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने यशराज बैनर की धूम फ्रेंचाइजी और बंटी और बबली फ्रेंचाइजी में काम ना करने का फैसला किया था। इसीलिए अभिषेक बच्चन यशराज बैनर की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में नजर नहीं आ रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की अनुसार जब फिल्म ‘धूम 3’ की शूटिंग चल रही थी उस वक़्त आमिर खान रोज-रोज स्क्रिप्ट में बदलाव करवा देते थे। कई बार ऐसा होता था की अभिषेक बच्चन जब सेट पर पहुंचते थे तो उन्हें पता चलता था कि स्क्रिप्ट में सारी चीजें बदल चुकी हैं। ये सब देख अभिषेक बच्चन को बहुत बुरा लगता था और एक सम वो फिल्म के मेकर्स से नाराज हो गए। यहां तक कि अभिषेक बच्चन की नाराजगी फिल्म के प्रमोशन के समय साफ नजर आई थी। आपको क्या लगता है कि ,सैफअली खान अभिषेक की तरह किरदार में वो जादू बिखेर पाएंगे।