एक्टर सैफ अली खान और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘भूत पुलिस’ का ट्रेलर आज बुधवार को रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म में इन दोनों के साथ एक्ट्रेस यामी गौतम व जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आएंगी। मूवी हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट डोज है। कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस 2 मिनट 50 सैकंड के ट्रेलर की शुरुआत सैफ और अर्जुन की धमाकेदार एंट्री से होती है। सैफ फनी, तो अर्जुन काफी सीरियस मूड में दिखाई दे रहे हैं। इसमें अर्जुन और सैफ यानी विभूति और चिरौंजी का भूतों को पकड़ने का काम होता है। फिल्म 17 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम की जाएगी।
भूतों को पकड़ने वाले बने हैं सैफ और अर्जुन
पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ और अर्जुन चुड़ैल, पिशाच, डायन और काला साया से निपटते नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी और आकाश पुरी ने किया है। कहानी भूतों को पकड़ने वाले भाइयों विभूति और चिरौंजी के इर्द-गिर्द घूमती है। सीन में हॉरर और कॉमेडी का अच्छा संयोजन है। संवाद मजाकिया हैं। खासकर, सैफ के हिस्से में ऐसे संवाद अधिक आए हैं। भूत पकड़ने की फीस के साथ वे जीएसटी मांगते हैं। वहीं, एक सीन में जिद्दी भूतों को भगाने के लिए गो कोरोना गो की तर्ज पर ‘गो किचकंडी गो’ के नारे भीड़ से लगवा रहे हैं।