मुंबई।नसीरुद्दीन शाह सिनेमाजगत का वह सितारा है, जिसकी चमक समय के साथ और बढ़ती चली गई। नसीरुद्दीन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1975 में आई फिल्म ‘निशांत’ से की थी। नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई 1949 को मेरठ के रहने वाले अली मोहम्मद शाह के परिवार में बाराबंकी में हुआ था। नसीरुद्दीन थियेटर से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक नसीरुद्दीन शाह का सफर लाजवाब रहा। उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए केंद्र सरकार ने पद्म श्री और पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा है।
Also read- https://khabarsatta.com/bollywood/complaint-against-kareena-kapoor-in-jabalpur-this-is-the-case/