बॉलीवुड की फेमस सिंगर और सोशल मीडिया सेंसेशन नेहा कक्कड़ हाल ही में सिंगर से डायरेक्टर बन चुकी हैं. बता दें कि नेहा ने अपनी पति रोहनप्रीत सिंह का गाना ‘पीने लगे हो’ डायरेक्ट किया है. इस गाने में रोहनप्रीत टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम जैस्मीन भसीन के साथ नजर आने वाले हैं.
डायरेक्शन को लेकर एक्साइटिड हैं नेहा
अपने हालिया इंटरव्यू में डायरेक्शन को लेकर एक्साइटिड नेहा ने कहा कि, ये पहली बार है जब मैं एक म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन कर रही हूं, और मुझे खुद को कुछ नया करने के लिए चुनौती देना बहुत अच्छा लगा है. नेहा ने आगे कहा कि, मैं अपने फैन्स इसमें आशीर्वाद चाहती हूं, जो मेरी हर नई जर्नी के लिए सुपर सपोर्टिव रहे हैं.
नेहा ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है – रोहनप्रीत
वहीं रोहनप्रीत कहते हैं, ‘पीन लगे हो’ मेरा पहला सोलो गाना है और ये खास है क्योंकि इसे नेहा के नजरिए के साथ बनाया गया है. एक नया काम बेहतरीन तरीके से कर उन्होंने एक बार फिर मुझे प्रेरित किया है. मैंने फैन्स को एक ऐसा गाना देने की पूरी कोशिश की, जिसे बार-बार सुना जा सके. हम इसे आपके लिए लाने के लिए एक्साइटिड हैं.
रोहनप्रीत सिंह बहुत ही घबराए हुए थे जैस्मीन
गाने को लेकर ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन का कहना है कि रोहनप्रीत की घबराहट बहुत ही क्यूट वाली थी. नेहा और मैंने उन्हें सहज बनाने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने पीन लगे हो में बहुत ही शानदार काम किया है. मुझे बहुत अच्छा लगा. जब मैंने पहली बार ये गाना सुना था तो मुझे उसी वक्त पता चल गया था कि, ये गाना सभी को पसंद आएगा. अंशुल गर्ग , रजत नागपाल का बनाया और किरत गिल का लिखा गाना ‘पीने लगे हो’ 28 सितंबर को रिलीज होने वाला है.