लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री और खतरों के खिलाड़ी 11 की प्रतियोगी श्वेता तिवारी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री को लो ब्लड प्रेशर का पता चला है।
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से लगातार श्वेता तिवारी काम में व्यस्त थी इस वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई। उनकी टीम का कहना है कि “श्वेता पिछले कई दिनों से लगातार काम के चलते व्यस्त खीं। मौसम में हो रहे बदलाव और काम के प्रेशर के चलते श्वेता की तबीयत खराब हो ई। श्वेता को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और वो जल्द ही घर लौटेंगी।”
इसके बाद श्वेता के एक्स हस्बैंड ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर श्वेता के जल्दी ठीक होने की कामना की और साथ ही उसपर तंज भी कसा। अभिनव कोहली ने लिखा- “’मेरे और मेरे बेटे के मिलने और साथ रहने के हक की लड़ाई अपनी जगह है और ये कोर्ट में चल रही है, पर भगवान करे श्वेता जल्दी स्वस्थ हो जाए. एक्टर बेचारे आप सबके सामने सुंदर बनने के चक्कर में और आप सबका और ज्यादा प्यार पाने के लिए जरूरत से ज्यादा बॉडी बनाते रहते हैं और फिर एक दिन उनका दिल थक जाता है।”
आपको बता दें कि श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही अलग हो गई थी। श्वेता ने अपने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस वजह से अभिनव को जेल जाना पड़ा था।