मुंबई. पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को 14 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, इस मामले में शिल्पा शेट्टी को भी क्लीन चिट नहीं मिली है। अब आखिरकार शिल्पा शेट्टी ने पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। शिल्पा ने कहा कि वह इस मामले में कोई भी कमेंट नहीं करेंगी।
शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है। अपने नोट में शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ‘हां पिछले कुछ दिन हर मोर्चे पर मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं। कई अफवाहें और आरोप लगाए गए हैं। मीडिया द्वारा मुझ पर और मेरे चाहने वालों पर कीचड़ उछाला गया है। न सिर्फ मुझ पर बल्कि मेरे परिवारवालों पर कमेंट और ट्रोलिंग की गई है।
न छापे कोई झूठा बयान
शिल्पा शेट्टी आगे लिखती हैं, ‘मेरी तरफ से कोई भी झूठा बयान न छापे। मेरी सोच रही है कि सेलिब्रिटी होने के नाते आप न ही किसी से शिकायत करें और न ही कोई सफाई दें। मैं यही कहूंगी कि अभी जांच चल रही है। ऐसे में मुझे मुंबई पुलिस और भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। एक परिवार होने के नाते हम जरूर सारी कानूनी मदद लेंगे। लेकिन, तब तक मेरे बच्चों के खातिर किसी भी अधूरी खबर की जांच किए बिना इसे न छापें।
आखिर में लिखा- सत्यमेव जयते
शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट के आखिर में लिखा, ‘मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं कानून को मानने वाली नागरिक हूं। पिछले 29 साल से पूरी मेहनत कर रही हूं। लोगों ने मुझ पर विश्वास किया और मैं किसी का विश्वास नहीं तोड़ूंगी।
एक्ट्रेस के मुताबिक, ‘सबसे जरूरी, मैं अपनी फैमिली की तरफ से रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरे और मेरे परिवार के प्राइवसी के अधिकार का सम्मान करें। हम लोग मीडिया ट्रायल के हकदार नहीं हैं। कानून को अपना काम करने दें। सत्यमेव जयते!’