मायानगरी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। NCB के सूत्रों के अनुसार मुंबई में रेव पार्टी करते मल्टीपल ड्रग्स के साथ शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है।
बात दें कि NCB की टीम ने छापेमारी के दौरान कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों में एक बॉलीवुड के एक्टर का भी बेटा शामिल है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों के अनुसार यह कोई और नहीं आर्यन खान ही है।
फिलहाल इस बात की पुष्टि नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नहीं की गई है। लेकिन यहां जरूर बताया गया है कि समुंदर के बीच में रेव पार्टी चल रही थी।
वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी की खबर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि क्रूज से 10 से अधिक लोग गिरफ्तार हुए हैं।