Home » बॉलीवुड » सलमान की ‘अंतिम’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर सकी कमाल, जाने कैसी रही फिल्म की शुरुआत

सलमान की ‘अंतिम’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर सकी कमाल, जाने कैसी रही फिल्म की शुरुआत

By: Ranjana Pandey

On: Sunday, November 28, 2021 11:55 AM

Google News
Follow Us

कोरोना काल के बाद देश भर में हर वर्ग के लोगो को ढेर सारी छूट मिली है। फिल्म जगत से आने वाले सभी लोग सिनेमा घरो के खुलने के इंतज़ार में थे। अब देश के सभी सिनेमा घर खुल चुके है और फिल्मे भी वापस बड़े परदे पर आने लगी है।

सलमान खान की फिल्म “अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ 26 नवंबर को देश भर में रिलीज़ हुई . इस फिल्म में पहली बार सलमान खान जीजा आयुष शर्मा के साथ नज़र आये। फैंस और क्रिटिक्स से फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले थे , पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी।


जिस मूवी के स्टार सलमान हो उस मूवी से निर्माताओं को काफी उमीदें होते है फिल्म के सुपर हिट होने की। अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ पहले दिन में कुछ खास कमाई नहीं कर पायी आप को बतादें ‘अंतिम’ ने 4.25 से 4.50 करोड़ तक का कलेक्शन अपने ओपनिंग डे पर किया है. हालांकि माना जा रहा है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है

बता दें इस फिल्म में सलमान खान एक सिख पुलिसवाले की भूमिका में वही दूसरी और आयुष शर्मा एक गैंगस्टर का रोल निभाते नज़र आये है। इस फिल्म से टीवी की फेवरेट बहु महिमा मकवाना ने बॉलीवुड में कदम रखा है वही इस फिल्म को महेश मांजरेकर ने डिरेक्ट किया है ट्विटर पर रिलीज के बाद फिल्म ‘अंतिम’ के खूब चर्चे हुए थे. फैंस को सलमान का रोल और अवतार काफी पसंद आया था

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment