नई दिल्ली: करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन हो गया है. उनके निधन से पूरे देश में मातम पसर गया है. जो भी ये खबर सुन रहा है उनके रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं और कोई भी आसानी से इस पर भरोसा नहीं कर पा रहा है. बहुत मुश्किल से लोग खुद को संभाल पा रहे हैं. उनकी आयु 67 साल थी. ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘बॉबी’ ने सबका दिल जीत लिया था. एक बार ऋषि कपूर ने इस फिल्म में काम करने की वजह बताई थी.
कर्ज से निकलने के लिए बनाई थी बॉबी
‘बॉबी’ के लिए राजकपूर (Raj kapoor) ने अपने बेटे ऋषि कपूर और 16 साल की डिंपल को चुना था. ‘बॉबी’ टीनएज युवाओं के जुबान पर थी, जिसने पर्दे पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. यही नहीं उस दौर में डिंपल कपाड़िया के बिकिनी सीन भी काफी चर्चित हुए थे. सबको लगता था कि ये फिल्म राजकपूर ने अपने बेटे ऋषि को लॉन्च करने के लिए बनाई थी, जबकि सिर्फ यही वजह नहीं थी.
दरअसल, 1970 में राजकपूर ने अपनी ड्रीम फिल्म मेरा नाम जोकर बनाई थी. काफी पैसा लगा था इस फिल्म पर, लेकिन ये फिल्म चल नहीं पाई थी. इस फिल्म को पूरा करने में 5-6 साल लगे और राजकपूर को अपनी पत्नी के गहने भी बेचने पड़े थे. राजकपूर पर काफी कर्ज हो गया था. फिर फिल्म ‘बॉबी’ सुपरहिट हो गई और राजकपूर के दिन फिर गए.
बता दें, ऋषि कपूर की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण बुधवार सुबह उनके परिवार ने एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं