Home » बॉलीवुड » प्रोड्यूसर ‘जैकी भगनानी’ ने रकुल प्रीत सिंह को रोमांटिक अंदाज़ में बर्थडे विश किया

प्रोड्यूसर ‘जैकी भगनानी’ ने रकुल प्रीत सिंह को रोमांटिक अंदाज़ में बर्थडे विश किया

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

प्रोड्यूसर्स और एक्ट्रेसेस के बीच प्रेम प्रसंग का किस्सा बहुत पुराना है। फिर चाहें जया प्रदा और श्रीकांत नहाटा की बात हो, या श्रीदेवी संग बोनी कपूर हों या रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की जोड़ी हो या विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर की, फिल्म इंडस्ट्री में हीरो के साथ डांस करती हीरोइन कब प्रोड्यूसर की जीवन संगिनी बन जाती हैं, पता ही नहीं चलता।


अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा आदि बड़े स्टार्स के साथ फिल्म्स कर चुकी रकुल प्रीत सिंह 10 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रही थीं। अपने जन्मदिन पर उन्होंने फैन्स के लिए एक बड़ा खुलासा किया कि वो और फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी डेटिंग कर रहे हैं।

जैकी ने भी मौके पर चौका मारते हुए रकुल के साथ एक इन्स्टाग्राम पोस्ट शेयर कर दी। साथ ही उन्होंने जो रोमांटिक कैप्शन लिखा, उसे देख आपको किसी शायर की याद आ जायेगी, ख़ुद ही देखिए –

https://www.instagram.com/p/CU1ttlxKBQY/?utm_source=ig_web_copy_link


जैकी ने शायराना अंदाज़ में लिखा “तेरे बिना दिन दिन जैसा नहीं लगता, तेरे बिना कोई स्वाद नहीं जचता, जो दुनिया की सबसे खूबसूरत रूह है, उसे जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, मैं आशा करता हूँ चमकते सूरज की तरह तुम्हारा आज का दिन भी चमके, ठीक वैसे ही जैसे तुम्हारी मुस्कान चमकती है। हैप्पी बर्थडे माय…

इसके बाद जैकी ने एक दिल बना दिया जो साफ़ इशारा था कि वो कह रहे हों कि ‘हैप्पी बर्थडे माय लव”


वहीं जवाब में राकुल प्रीत ने भी कुछ इस अंदाज़ में शुक्रियादा किया –

https://www.instagram.com/p/CU1x-zyq5L0/?utm_source=ig_web_copy_link


बहुत बहुत शुक्रिया माय लव, (हार्ट इमोजी)। इस सालगिरह पर तुम्हें पाना मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है। बेहद शुक्रिया मेरी ज़िन्दगी रंगीन बनाने के लिए, मुझे नॉन-स्टॉप हंसाने के लिए, जैसे तुम हो बस वैसे ही रहने के लिए। बहुत शुक्रिया। यहाँ से चलते हम साथ-साथ ढेरों मेमोरीज़ के साक्षी होंगे

इतने प्यारे बर्थडे विश पर भला किसका दिल नहीं आ जायेगा। पर आपको ये भी बताते चलें कि जैकी भगनानी की बेलबॉटम की कामयाबी के बाद अब वह एक और फिल्म अक्षय कुमार के साथ कम्पलीट कर चुके हैं और इस फिल्म के नाम को लेकर भले ही अभी अटकलें लगी हों, पर लीड एक्ट्रेस कौन है ये बताना क्या कुछ मुश्किल है आपके लिए?

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook